कर्जदारों से परेशान सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

sub-inspector committed suicide sachkahoon

बेटे की शिकायत पर एक दर्जन पर केस दर्ज

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। कर्जदारों से परेशान सेवानिवृत्त पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने फांसी लागकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक के बेटे पंकज की शिकायत पर करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार पाकस्मा गांव निवासी करीब 60 वर्षीय धर्मपाल पुत्र रणसिंह हाल में रोहतक रहता था। मृतक के बेटे पंकज ने बताया कि उसके पिता ने उसकी दो बहनों की शादी की थी। जिसमें कई लोगों से राशि उधार ली थी। उनका कहना था कि उन्हें कर्जदारों की राशि लौटा दी थी। लेकिन उन्हें चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर उन्हें परेशान करने लगे थे। कर्जदारों से तंग आकर उन्होंने नौंनद मार्ग पर मंदिर के पास आकर एक पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली। सुबह जब ग्रामीण मंदिर की और घुमने गए तो उन्होंने पेड़ पर शव लटकता दिखाई दिया। लोगों ने मृतक को पहचान लिया और इसकी सूचना परिवार व पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया। जिसकी डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत गला दबने से होना बताया है। मृतक के बेटे ने पंकज ने भूपे, रमेश कुमार, संजय, काला, सुरेंद्र, सजने, ओम, राजेश कुमार, धर्मबीर, कवर, रणबीर सिंह, भल्ले, डोडी, कर्मबीर पर कर्ज को लेकर तंग करने का आरोप लगाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।