8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ोतरी और अटका डीए के बाद एक और खुशखबरी, पढ़े पूरी खबर

8th Pay Commission
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ोतरी और अटका डीए के बाद एक और खुशखबरी, पढ़े पूरी खबर

8th Pay Commission: आपको बता दें कि केंद्रीय सरकार के अधिन विभिन्न मंत्रालयों के कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे है, तो वहीं सरकार हर साल में एक भुगतान आयोग का आयोजन करती है, केंद्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनकी सिफारिश पर भत्ते दिए जाते हैं।

दरअसल देश में अब तक 7 वेतन आयोग स्थापित हो चुके है, जबकि पिछला 7वां वेतन आयोग 28 फरवरी 2014 को लागू किया गया था, वहीं केंद्रीय कर्मचारी अब 8वां वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि एक वीडियो रिपोर्ट के मुताबित पता चला है कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार का 8वां वेतन आयोग जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दे सकता हैं।

हड्डियों की मजबूती के लिए ये चीजें हैं चमत्कारी, इनका सेवन आपके शरीर के लिए होगा अत्यंत लाभकारी

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कमीशन के आधार पर किया जाता है, ऐसे में अगर सरकार 8वां वेतन लाती है, तो कर्मचारियों को वेतन महंगाई भत्ता और कई तरह के लाभ मिलने वाली रकम बढ़ जाएगी। सरकार के अधीन करीब 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 67.95 लाख पेंशनभोगी हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में अब तक 7 वेतन आयोग लागू किए जा चुके है। पहले वेतन आयोग जनवरी 1946 में बनाया गया था। यानी 7वें वेतन आयोग का गठन 28 फरवरी 2014 को हुआ था, और इस आयोग की सिफारिश 2016 में लागू की गई थी। वहीं अब 10 साल बाद केंद्रीय कर्मचारी 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं इस संबंध में सरकार एक अहम कदम उठा सकती हैं।

Moongdal Sprouts Benefits: सुबह खाली पेट करें अंकुरित मूंग का सेवन, ऊर्जा से भरपूर गुजरेगा पूरा दिन

आपको बता दें कि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कहा था कि सरकार के पास 8वीं वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है, सरकार ने अपनी स्थति की घोषणा की ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के बीच उम्मीद है कि सरकार लोकसभा चुनाव को लेकर 8वें वेतन आयोग को लेकर खास घोषणा कर सकती है, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई गंभीर खबर नहीं हैं।