Benefits of Arjuna Chhal: शुगर और दिल की बीमारी के मरीजों के लिए वरदान है अर्जुन की छाल, इन बीमारियों का भी करता है खात्मा

Benefits of Arjuna Chha
Benefits of Arjuna Chhal: शुगर और दिल की बीमारी के मरीजों के लिए वरदान है अर्जुन की छाल, इन बीमारियों का भी करता है खात्मा

Benefits of Arjuna Chhal: प्राचीनकाल से ही मानव पेड़ों से मिलने वाली चीजों को प्रयोग में ला रहा है। मानव पेड़ की पत्तियों से और उसकी छाल का इस्तेमाल कर अपने शरीर को निरोगी बनाता आ रहा है। कुछ लोग पेड़ की पत्तीयों और लकड़ियों से दवाई बनाकर बेचते हैं, जिन्हें देसी दवाई भी कहा जाता है। पेड़ हर तरह से उपयोगी होते हैं। बता दें कि कई पेड़ ऐसे होते हैं जिनकी पत्तियां, जड़ें और छाल भी काफी फायदेमंद होती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ औषधीय गुणों वाले पेड़ के बारे में बताएंगे। दरअसल आज हम एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे जिसकी छाल से बहुत सी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।  Benefits of Arjuna Chhal

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा पेड़ है, जो बहुत सी बीमारियों से निजात दिला सकता है। इस पेड़ का नाम अर्जुन वृक्ष है। आपने अर्जुन का पेड़ तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आप इसके गुणकारी फायदों के बारे में भी जानते हैं। हालांकि बहुत ही कम लोग इस पेड़ के औषधीय गुणों के बारे में जानते हैं। इस पेड़ के सेवन करने से बीपी, बढ़ता हुआ कोलेस्ट्रॉल और हार्ट अटैक तथा मोटापा आदि बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। इसी के साथ साथ इसके सेवन से बहुत सी बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। जैसे पेट दर्द, कान का दर्द व चेहरे की झाइयां आदि।  Benefits of Arjuna Chhal

Lavender Oil Benefits: सौंदर्य व तनाव मुक्त के लिए रामबाण है ये तेल, जानें इस तेल के आश्चर्यजनक लाभ

बता दें कि अर्जुन की छाल को आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है। कई तरह की बीमारियों को दूर करने के लिए इसकी छाल का इस्तेमाल किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन की छाल के पानी में एंटीआॅक्सीडेंट पाया जाता है। इसलिए इसे काफी फायदेमंद माना जाता है। आइए जानतें है इसके जबरदस्त फायदे।

डायबिटीज: डायबिटीज कंट्रोल करने में अर्जुन की छाल का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इसमें पाए जाने वाले विशेष एंजाइम्स और एंटीडायबिटिज गुण किड़नी और लिवर की कैपेसिटी को बढ़ाकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी हद तक मदद करते हंै। इसलिए डायबिटीज की बीमारी से ग्रस्त लोगों को अर्जुन की छाल का पानी पीने की सलाह दी जाती है। Benefits of Arjuna Chhal

दिल से जुड़ी बीमारी: अर्जुन की छाल दिल से जुड़ी बीमारियों को कम करने और दिल की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने में काफी फायदेमंद होती है। कहा जाता है कि अर्जुन की छाल में ट्राइटरपेनॉइट नाम का खास रसायन होता है, जो हार्ट डिजीज का खतरा कम कर सकता है। Benefits of Arjuna Chhal

सर्दी खांसी में फायदेमंद: चाहे मौसम गर्मी का हो या सर्दी का लेकिन खांसी की समस्या हर किसी को बनी रहती है। सर्दी खांसी की समस्या को दूर करने के लिए अर्जुन की छाल का इस्तेमाल लंबें समय से होता आ रहा है। बता दें कि इस छाल का पानी कंजेशन से राहत देता है और फेफड़ों को हेल्दी बनाकर उसकी कैपेसिटी को बढ़ाने का काम करता है।

सांस से संबंधी बीमारी में फायदेमंद: आजकल सांस संबंधी बीमारी से हर कोई परेशान हैं। आयुर्वेद में अर्जुन की छाल के पानी को सांस संबंधी बीमारियों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। कहा जाता है कि अस्थमा जैसी सांस से जुड़ी बीमारियों से राहत देने में यह पेड़ काफी काम आ सकता है। Benefits of Arjuna Chhal

हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद: अर्जुन की छाल में टैनिन रसायन पाया जाता है, जो हार्ट डिजीज का खतरा कम करता है। इसमें एंटीहाइपरटेंसिव गुण भी मिलते है जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं।

पाचन में फायदेमंद: अगर आप पाचन संबंधी बीमारी से परेशान रहते हैं और पाचन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको अर्जुन की छाल का पानी पीना चाहिए। कहा जाता है कि कब्ज और गैस्ट्रिक अल्सर जैसी समस्याओं को यह कम करने का काम करता है। इसके सेवन से पाचन मजबूत होता है।

जानें अर्जुन के ओर भी अन्य फायदे | Benefits of Arjuna Chhal

  • अगर आपको बालों के सफेद होने की समस्या है और आप उससे निजात नहीं पा रहे हैं, तो आप अर्जुन की छाल का चूर्ण बना कर इसमें मेहंदी डालकर अपने बालों पर लगाएं। यकीनन अगर आप ऐसा करते हंै तो आपके बाल काले और चमकदार हो जाएंगे।
  • अगर आपका कोलेस्ट्रॉल ज्यादा रहता है तो आप अर्जुन की छाल का पाउडर बना लें और इस पाउडर को 2 गिलास पानी में डालकर उबाल लें। बाद में इसे छानकर ठंडा कर लें और इसके बाद रोज सुबह उठकर इसका एक गिलास पिएं। इसे पीने से ब्लॉक हुई धमनियां खुल जाती हैं। Benefits of Arjuna Chhal
  • अगर आपका बीपी ज्यादा रहता है और सही नहीं होता, तो इसे ठीक करने के लिए रोज सुबह चाय बनाते समय उसमें अर्जुन की छाल का चूर्ण डाल कर पिएं।
  • हृदय की अनियमित धड़कन को ठीक करने के लिए अर्जुन की छाल को कपड़े से छान कर इस पाउडर को जीभ पर रख सकते हैं।
  • अगर आपको पेशाब रुक-रुककर आता है, तो दिन में एक बार अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाकर जरूर पिएं। इसे पीने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
  • ज्यादातर लोगों को मुंह में छाले पड़ने की समस्या अधिक रहती है। ज्यादा लोग मुंह में छाले पड़ने से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आप नारियल के तेल में अर्जुन की छाल का चूर्ण मिलाकर मुंह में लगाए। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। अगर खेलते समय आपके पैर की हड्डी टूट जाए या चोट लग जाए, तो आप दूध के साथ अर्जुन की छाल का चुर्ण खाएं या फिर लेप बनाकर इसे चोट पर लगाएं। ऐसा करने से टूटी हुई हड्डी जल्दी ठीक हो जाती है।