बठिंडा : पानी की समस्या से परेशान लोगों ने किया रामसरा रोड जाम

water problem

पीने वाले पानी की कमी से मची हाहाकार | Water Problem

बठिंडा/रामां मंडी(सतीश जैन)। स्थानीय मंडी में पिछले तीन दिनों से जलघर से पानी की सप्लाई न (Water Problem ) छोड़े जाने के कारण पानी की समस्या से परेशान हुए मंडी के लोगों ने विजयपाल पूर्व उप अध्यक्ष नगर कौंसिल के नेतृत्व नीचे धरना देकर रामसरा रोड पर जाम लगा दिया, जिस कारण रिफायनरी को जाने वाले वाहनों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

बीते तीन दिनों से जलघर से पानी की सप्लाई न छोड़े जाने के कारण उत्पन्न हुई समस्या

  • धरने को संबोधित करते हुए विजयपाल, डॉ. सोहन लाल कल्यानी, मुरारी लाल ने कहा ।
  • कि जो सरकार लोगों को पीने वाला साफ पानी ही उपलब्ध नहीं करवा सकती ।
  • उससे लोग ओर क्या आशा कर सकते हैं ।
  • उन्होंने कहा कि रामसरा रोड पर सीवरेज लीक होने के कारण हादसे घट रहे हैं।
  • और मौहल्ले में भी बारिश का गंदा पानी कई दिन जमा रहता है।
  • जिससे डेंगू व मलेरिया फैलने का खतरा बना हुआ है।

समस्याओं का तुरंत हल करने की मांग

कोई भी संबंधित विभाग लोगों की सार नहीं लेता उन्होंने उक्त समस्याओं का तुरंत हल करने की मांग की पानी की समस्या संबंधी सीवरेज बोर्ड के जेई इंजी: मुनीश कुमार ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से नहरी पानी की बंदी कारण पानी की सप्लाई छोड़ने में दिक्कत आ रही है। इस मौके मंगा सिंह ज्ञानी, रजिन्दर सिंह, परमानंद, जग्पाल, मदन लाल आदि उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।