भड़ताना की साध-संगत ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

Humanity

पावन अवतार दिवस पर मानवता कार्यों का सिलसिला निरंतर जारी

  • पहले निराश्रय को बनाकर दिया जा चुका है मकान

पिल्लूखेड़ा (सच कहूँ/चाँद)। वीरवार को भड़ताना गांव की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को रसोई का एक माह का सूखा राशन वितरित किया। भड़ताना गांव की साध-संगत पहले भी एक जरूरतमंद परिवार को पूरा मकान बनाकर दे चुकी है। वीरवार को भड़ताना गांव की साध-संगत के जिम्मेवार डॉ. सतबीर इन्सां, सुभाष इन्सां, पूर्व सरपंच देवेंद्र, भीष्म इन्सां, संदीप इन्सां व जग्गी इन्सां ने जरूरतमंदों को रसोई का एक माह का राशन वितरित करते हुए कहा कि वो अपने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों व अवतार माह की खुशी में राशन वितरित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सरसा सदा मानवता भलाई के कार्यों के लिए प्रेरित करता आया है और भविष्य में पे्ररित करता रहेगा। इतना ही नहीं, भड़ताना गांव की साध-संगत लगभग 1 साल से दुर्घटना में घायल सज्जन नाम के व्यक्ति का स्वंय इलाज भी करवा रही है। इस अवसर पर राजेंद्र इन्सां, अनिल इन्सां, बलजीत इन्सां, किरोड़ी व बलवान इन्सां आदि भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।