मोदीनगर में भाकियू की मासिक पंचायत संपन्न, डीएम के नाम सौपा 12 सूत्रीय मांग पत्र

  • गन्ने का भाव 450 रुपये करे सरकार:बिजेंद्र सिंह
  • केंद्र सरकार अपना वादा पूरा करे:चौधरी ओमपाल सिंह

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के सचिव ओमपाल सिंह एवं जिला अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में भाकियू के पदाधिकारियों की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत बाबा राममेहर निवासी रोरी की अध्यक्षता में हुई।जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील परिसर में आयोजित इस किसान पंचायत में क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर गहनता के साथ चर्चा हुई। इस दौरान कई युवाओ द्धारा भाकियू की सदस्यता भी ग्रहण की गई। पंचायत के उपरांत भाकियू के पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपना 12 सूत्रीय मांग पत्र, डीएम गाजियाबाद के नाम , सीडीओ विक्रमादित्य को सौपा। उन्होंने जल्द समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

इन 12 सूत्रीय मांगो को लेकर किसानों ने सौपा ज्ञापन 

भाकियू का कहना है कि गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल करने पर सरकार पुनः विचार करें।और नये सीजन का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।और साथ मे ब्याज दिलाया जाए। बेसहारा ,आवारा पशुओ का निराकरण जल्द से जल्द कराया जाए।बिजली के जर्जर तारों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। तेल मिल पर ग्यारह हजार बिजली की लाईन के खम्बे गले पड़े है उन्हें जल्द से जल्द बदलवाया जाए।गांव फजलगढ नाले पर नाले का मलवा पडा है उसे तुरन्त हटवाया जाए। किसानों को बुग्गी निकालने में परेशानी हो रही है।

कभी भी दुर्घटना होनी की आशंका है। सिकैडा रोड से कपड़ा मिल नाले में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है,उसे तुरन्त साफ कराया जाे। उसे पक्का बनाया जाए। गर्मी में बीमारी फैलने की खतरा है। मोदीनगर शहर की सडको के गढढे भरवाये जाये ताकि कोई दुर्घटना न हो। सरित पटवारी किसानों का बहुत शोषण कर रहा है उसे तुरन्त हटवाया जाए।जलालाबाद रजबाहा माईनर के अन्तर्गत निवाडी पैंगा व दर्जनों गांव में करीब दो माह से पानी नहीं आ रहा है। जिससे किसान परेशान है। ट्यूवबैल पर बिजली मीटर न लगाया जाये। सरकार ने अपने मेनोफेस्टो में बिजली फी करने को कहा था । सरकार ने एसपी गारन्टी कानून पर वादा खिलाफी की गई। भारत सरकार अपने वायदा को तत्काल पूरा करें।

भाकियू की मासिक पंचायत में यह रहे मौजूद

इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, भाकियू सचिव चौधरी ओमपाल सिंह,एनसीआर अध्यक्ष प्रवीण मालिक, जिला प्रभारी जयकुमार मालिक,सतेंद्र त्यागी,जिला उपाध्यक्ष टीनू चौधरी,महानगर अध्य्क्ष सुधीर चौधरी (बाहुबली), तहसील उपाध्यक्ष चौधरी पवन कुमार दुहाई ,राहुल सुराना,जबर सिंह, युवा जिला प्रभारी विनीत त्यागी,नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ पप्पी नेहरा, रामअवतार त्यागी, वेदपाल मुखिया,चन्द्रपाल,चौधरी मौजीराम,नितिन शर्मा,मनोज,सुशील कुमार,मुकेश कुमार ,रमेश बुदाना , गौरव बुदाना,सोनू त्यानी, सुन्दर ,अजीत सिंह,अलित कुमार ,योगेश शर्मा,बाबा परमेन्द्र आर्य, हिश कुमार , श्री दास ,सुधीर कुमार उर्फ भीर आदि किसान मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।