रानियां को मनोहर सौगात, 119 करोड़ की विकास परियोजनाओं को हरी झंडी

जन संवाद कार्यक्रम में तथा गांव में जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों से बात करते हुए मुख्यमंत्री।

जनसंवाद का अंतिम दिन: सीडीएलयू में रिजल्ट देरी और भर्तियों में अनियमितता की जांच के निर्देश

राजेंद्र गाबा/सुनील कुमार
खारियां/रानियां/सरसा। मुख्यमंत्री (Manohar Lal) ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में छात्रों के रिजल्ट में हो रही देरी और भर्तियों में अनियमित्ता के आरोपों को लेकर किसी अन्य विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सोमवार को जिले के रानियां विस क्षेत्र के गांव संतनगर में कार्यक्रम दौरान लोगों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सब्जी मंडी डबवाली में मार्केट फीस चोरी की शिकायत पर भी उपायुक्त को कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीएम ने गांव में पीने के पानी की समुचित उपलब्धता के लिए गांव वासियों की मांग पर संत नगर के लिए नया नहरी पानी आधारित जलघर बनवाने की घोषणा की। यह जलघर दलीप नगर में बनाया जाएगा, जिससे दोनों गांवों को पेयजल उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने गांव के राजकीय मिडल स्कूल को अपग्रेड करने के लिए ग्राम पंचायत से दो एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव में कोई व्यक्ति दो एकड़ जमीन देना चाहे तो सरकार उसे खरीद कर स्कूल अपग्रेड करवा देगी। वहीं ग्रामवासियों की मांग पर गांव में पटवारखाना खोलने के भी निर्देश दिए।

7 परियोजनाओं का किया शिलान्यास | Manohar Lal

मुख्यमंत्री ने गांव बणी के खेल स्टेडियम से 106 करोड़ 70 लाख 82 हजार रुपये की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें चार करोड़ 90 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव फतेहपुर नियामत खां में बनने वाली कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन व होस्टल का शिलान्यास शामिल है। इसी प्रकार एक करोड़ 38 लाख 45 हजार रुपये की लागत से गांव केहरवाला से मत्तुवाला सड़क व एक करोड़ 64 लाख 92 हजार रुपये की लागत से गांव फतेहपुरिया से रानियां सड़क के चौड़ा करने व मजबूतीकरण कार्य तथा 28 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से रानियां खंड के 22 वाटर कोर्स के रिमॉडलिंग / रिहैबिलिटेशन कार्य का शिलान्यास किया।

Big breaking: विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी

(Manohar Lal) ने गांव ओटू में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 14 लाख 23 हजार रुपये की लागत से गांव भंभूर से अलानूर तक बनने वाले लिंक रोड़, 25 करोड़ रुपये की लागत से विधानसभा क्षेत्र में 25 कार्य (विशेष मुरम्मत) का शिलान्यास किया। इसके अलावा 44 करोड़ 33 लाख 64 हजार रुपये की लागत से सरसा-ओटू-रानियां-डबवाली रोड़ (सरसा-ओटू-रानियां-जीवन नगर-गोरीवाल से डबवाली तक) को चौड़ा करने व मजबूतरीकरण करने के कार्य का शिलान्यास किया।

4 परियोजनाओं का उद्घाटन | Manohar Lal

मुख्यमंत्री (Manohar Lal) ने सोमवार को रानियां विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 119 करोड़ 44 लाख 9 हजार रुपये से अधिक की 11 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 12 करोड़ 73 लाख 27 हजार रुपये की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन व 106 करोड़ 70 लाख 82 हजार रुपये की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।मनोहर लाल ने गांव ओटू में आयोजित कार्यक्रम में 12 करोड़ 73 लाख 27 हजार रुपये की 4 परियोजना का उद्घाटन किया, जिनमें 5 करोड़ 19 लाख 11 हजार रुपये की लागत से गांव मौजदीन में नवनिर्मित 33-केवी सब स्टेशन शामिल है।

साथ ही (Manohar Lal) ने 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव बुढाभाणा व 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव साहुवाला-प्रथम में बने राजकीय पशु औषधालय तथा 6 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से 3 वाटर कोर्स के रिमॉडलिंग/रिहैबिलिटेशन कार्य का उद्घाटन किया।