Weather Alert: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब में तेज हवा के साथ बारिश के आसार

Weather Aler
Weather Aler मौसम विभाग का बड़ा अपडेट हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी में कहर बरपाएगा साइक्लोन बिपरजॉय!

उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार। Weather Haryana, Punjab, rajasthan up, delhi Update : अरब सागर से भारत की ओर बढ़ रहा विपरजॉय चक्रवात एक तरफ जहां गुजरात व महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में तबाही मचा सकता है। (Weather Aler) वहीं इस चक्रवात के असर की वजह से हरियाणा,साथ लगते पंजाब के जिलों, राजस्थान व दिल्ली एनसीआर में आमजन को 15 से 19 जून के बीच गर्मी के सितम से राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान इस पूरे क्षेत्र में एक तरफ जहां तेज हवा चलेगी तो वहीं दूसरी तरफ बारिश होने के लिए संभावना जताई गई है। विपरजॉय चक्रवात 15 जून की रात तक गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है। punjab weather

बुधवार दोपहर को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में चक्रवात की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे की बनी हुई है। जो नॉर्थ-वेस्ट में आगे बढ़ रहा है। बुधवार सुबह 8:30 बजे चक्रवात जैखो पोर्ट से 280 किलोमीटर की दूरी पर था। यदि चक्रवात की यही गति रही तो यह गुजरात के तटीय क्षेत्रों से बुधवार देर रात तक टकरा सकता है। weather update

इस दौरान गुजरात व महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे की होने के साथ-साथ तेज बारिश भी होगी। सभी स्थितियों को देखते हुए इस पूरे क्षेत्र में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। दूसरी तरफ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है। वहीं सेना की तीनों टीमों को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है। Weather Aler

वहीं समुद्र तटों से टकराने के बाद भी अगले चार-पांच दिनों तक इस चक्रवात की हवा 30-40 किमी प्रतिघंटे की गति से पूर्व की ओर बढ़ेगी। इससे दिल्ली समेत पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा हो सकती है।

हरियाणा,राजस्थान व दिल्ली एनसीआर में आज मिल सकती है गर्मी से राहत | Weather Aler

भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि हरियाणा पंजाब, यूपी में 19 जून तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक बार फिर से उसको भी सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से मौसम परिवर्तनशील होगा। इसके अलावा अरब सागर में उठे विपरजॉय चक्रवात का असर भी हरियाणा व दिल्ली एनसीआर में देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ भारत मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र की तरफ से जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार इस दौरान दिल्ली एनसीआर, राजस्थान व हरियाणा के साथ लगते पंजाब के जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

आज ऐसा रहेगा मौसम | Weather Aler

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ मदनलाल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम 15 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान बीच-बीच में आंशिक रूप से बादलवाई छाई रहेगी। तेज हवाएं चलने तथा उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना बनी रहेगी।

राजस्थान में अलर्ट

जोधपु, बाड़मेर और जालोर जिले के अलावा जैसलमेर, और पाली जिले के लिए ऑरेंज व बीकानेर, सिरोही और उदयपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में करीब 75 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा चूरू, सीकर, टोंक, जयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा जिसों में भी बारिश देखने को मिल सकती है।

यूपी में तूफान के आसार | up weather

मौसम विभाग के अनुसार इस समय पूरा यूपी भीषण गर्मी की चपेट में हैं। इस बीच अरब सागर पर बने बिपरजॉय साइक्लोन के प्रभाव से से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इस साइक्लोन के प्रभाव से बादल बनेंगे और आंधी के साथ बारिश हो सकती है।