अपने ही कार्यालय में मृत पाये गये अरबपति अमेरिकी फाइनेंसर थॉमस ली

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के अरबपति फाइनेंसर थॉमस एच. ली. न्यूयॉर्क के 767 फिफ्थ एवेन्यू स्थित अपने कार्यालय में मृत पाये गये हैं। ली के परिजनों ने एक बयान में कहा कि वे 78 वर्षीय ली की मौत से ‘बेहद दुखी’ हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक श्री ली के मैनहट्टन स्थित कार्यालय में उनका शव पाया गया। उनकी मौत गोली लगने से हुई थी और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उन्होंने खुद को गोली मारी है। एनवाईपीडी ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार सुबह 767 फिफ्थ एवेन्यू में 78 वर्षीय एक अनाम व्यक्ति मृत पाया गया था। इसी पते पर थॉमस एच ली कैपिटल एलएलसी के कार्यालय सूचीबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें:– अमेरिका ने 20 साल से ग्वांतानामो जेल में बंद दो भाइयों को पाकिस्तान भेजा वापस

क्या है मामला

फोर्ब्स के अनुसार, ली की मृत्यु के समय उनकी संपत्ति करीब दो अरब डॉलर थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी ऐन टेनेनबॉम और पांच बच्चे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि ली ने खुद को गोली मारी है और न ही मौत की कोई अन्य वजह बतायी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच के बाद ही इस संबंध में कोई जानकारी दी जा सकेगी।

बीबीसी न्यूज को दिए एक बयान में, पुलिस ने बताया कि उन्हें फिफ्थ एवेन्यू स्थित एक कार्यालय से गुरुवार सुबह करीब 11:00 कॉल आयी थी। कुछ ही समय बाद घटनास्थल पर पहुंची आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने एक पुरुष का शव मिलने की घोषणा की।

पारिवारिक मित्र एवं प्रवक्ता माइकल साइट्रिक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘जबकि दुनिया उन्हें निजी इक्विटी व्यवसाय में अग्रणी और एक सफल व्यवसायी के रूप में जानती थी, हम उन्हें एक समर्पित पति, पिता, दादा, भाई, मित्र और परोपकारी व्यक्ति के रूप में जानते थे। उन्होंने हमेशा दूसरों की जरूरतों को अपनी जरूरतों से पहले रखा।लीवरेज्ड आयआउट में कीर्तिमान स्थापित करने के अलावा ली को वर्ष 1992 में पेय कंपनी स्नैपल का अधिग्रहण करने और दो साल बाद उसे लगभग 32 गुना अधिक कीमत पर क्वेकर ओट्स को 1.7 अरब डॉलर में बेचने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के प्रमुख कला संगठनों जैसे लिंकन सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स और म्यूजियम आॅफ मॉडर्न आर्ट के ट्रस्टी के रूप में भी काम किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।