भाजपा ने गुजरात में 27 सालों में मात्र 73 स्कूलों को किया ठीक : सिसोदिया

manish-sisodia sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 27 सालों से गुजरात की सत्ता में रहते हुए वहां मात्र 73 सरकारी स्कूलों को ठीक किया है और राज्य की सभी 40,800 सरकारी स्कूलों को ठीक करने में 15,000 साल का समय लग जाएगा।सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि गुजरात के लोगों को भाजपा का स्कूलों का ठीक करने का यह फामूर्ला स्वीकार नहीं हैे गुजरात के लोग यह जानते है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मात्र पांच सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिए है और वे गुजरात के स्कूलों को भी पांच सालों में शानदार बना सकते हैे।

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेता की थाने में हुई जमकर धुनाई, लाइन हाजिर किये गए पुलिसकर्मी

स्कूलों को ठीक करने में 15,000 साल लग जाएंगे

सिसोदिया ने कहा कि गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बयान दिया है कि गुजरात के सूरत शहर में भाजपा सरकार ने 73 प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट बोर्ड लगाकर ठीक किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दु:ख की बात है कि भाजपा पिछले 27 सालों में गुजरात के केवल 73 स्कूलों को ही ठीक करवा सकीे भाजपा ने 27 सालों में मात्र 73 स्कूलों को ठीक किया है इस रफ़्तार से भाजपा को गुजरात के सभी 40,800 स्कूलों को ठीक करने में 15,000 साल लग जाएंगे स्कूलों को ठीक करने का भाजपा का यह फामूर्ला बेहद घटिया है और गुजरात के किसी भी काम का नहीं है सिसोदिया ने कहा कि आज गुजरात की जनता अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी पर भरोसा कर रही है कि यदि अरविंद केजरीवाल जी मात्र पांच सालों में दिल्ली के स्कूलों को ठीक करते हुए उन्हें वर्ल्ड-क्लास बना सकते है तो उनके पास फामूर्ला है कि वे गुजरात के सरकारी स्कूलों को भी मात्र पांच सालों में ठीक कर उन्हें शानदार बना सकते है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।