रोडवेज कर्मचारी संघ ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप

Blame, Government, Roadways, Haryana

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। रोडवेज अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ डिपो करनाल की आपातकालीन बैठक प्रधान राज कुमार की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में बुलाई गई। जिसमें यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रधान ने अनील कुमार आइएएस कि रिपोर्ट को लागू न करने पर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। यूनियन सचिव गुरदास सिरोही ने सरकार कि दलित विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निन्दा की।

सिरोही ने कहा कि सरकार बार-बार अनुसूचित जाति के प्रमोशन में प्रतिनिधित्व पर कमेटी गठित करके अनुसूचित जाति कर्मचारियों के प्रमोशन के खिलाफ षडयंत्र रच रही है। जबकि प्रमोशन में प्रतिनिधित्व कर्मचारियों का संवैधानिक हक है।

ऐसा करके सरकार अपना समय बर्बाद कर रही है। क्योंकि अब कर्मचारियों को सरकार की मंशा समझ आ गई है अब कर्मचारी किसी भी आन्दोलन से परहेज नहीं करेगा।

सिरोही ने बताया कि एक अक्टूबर को गुरू रविदास जी धर्मशाला कुरुक्षेत्र में सभी विभागों व सभी जिलों के प्रधान व सचिव की बैठक प्रदेश अध्यक्ष आर के रंगा कि अध्यक्षता में बुलाई गई है। जिसमें आगे कि रणनीति तैयार की जाएगी।

सभी जिला प्रधान, सचिव व कर्मचारी भारी सख्या में बैठक में पहुंचे। इस मौके पर यूनियन प्रेस सचिव संदीप कुमार, संगठन सचिव सजीव बसी, प्रेस प्रवक्ता जोगिन्दर कुटिल, वरिष्ठ उप प्रदान भाई बलजित सिंह ढांडा, उप प्रदान रमेश लाल, सह सचिव संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीराम निवास भटोये, मुख्य सलाहकार ओमप्रकाश, सलाहकार पंकज पुन्डरी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।