यमुनानगर के इस गांव में हुआ ब्लास्ट

Yamunanagar News

गली में पड़ी प्लास्टिक की डिब्बी में हुआ ब्लास्ट

  • हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
  • पुलिस की विभिन्न टीमों ने की हर पहलू से जांच

रादौर। (सच कहूँ/लाजपतराय) यमुनानगर जिले में रादौर उपमंडल के गांव टोपरा कलां में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक ब्लास्ट हो गया।(Yamunanagar News) गाँव की गली में बंद पड़ी एक प्लास्टिक की डब्बी को जैसे ही गाँव के एक शख्स ने उठाया और उसे खोलने की कोशिश की तो उसमें तेज ब्लास्ट हो गया। जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस की विभिन्न टीमों ने बारीकी से जांच शुरू की।

मिली जानकारी के मुताबिक टोपरा कलां गांव की गली में एक प्लास्टिक की बंद डिब्बी पड़ी थी। जिसे गांव के एक व्यक्ति देवराज ने उसे उठाया और उसे खोलने की कोशिश की तो वह तुरंत फट गई, जिससे तेज धमाका हुआ और देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। गाँव के संदीप सिंह, महिला अंग्रेजो देवी, कुतुबुद्दीन आदि ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि वह एकदम से डर गए और गाँव में अफरा-तफरी मच गई।

Yamunanagar News

इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मौके का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान एफएसएल टीम, बम स्क्वायड टीम और लोकल पुलिस मौके पर छानबीन करने में जुट गई। (Yamunanagar News) डीएसपी राजीव ने बताया कि फिलहाल सभी टीमें जांच कर रही है और जिस शख्स के साथ हादसा हुआ है उससे भी पूछताछ कर हर पहलू से इसकी जांच की जाएगी कि आखिर यह विस्फोटक पदार्थ कहां से आया था।

फिलहाल पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है, क्योंकि एक छोटी सी डिब्बी से बड़ा ब्लास्ट हुआ है, इसमें इस पहलू से भी जांच की जा रही है कि कहीं कोई यह आतंकी गतिविधि तो नहीं है। फिलहाल देखना होगा जांच के दौरान क्या निकलकर सामने आएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।