रक्तदान शिविर में 50 यूनिट एकत्रित

Blood Donation Camp

जाखल। (सच कहूँ/तरसेम सिंह) गांव चांदपुरा की नौजवान सभा की ओर से धानक चौपाल में तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर शरीरदानियों की याद में लगाया गया। जिन्होंने जीते जी मानवता की सेवा की और मरणोपरांत भी अपनी मृतक देह को दान कर गए। उनको आदर्श मानते हुए युवाओं ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिविर में युवाआें ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान संग्रह करने के लिए टोहाना से जगदंबा ब्लड बैंक की टीम विशेष रूप से पहुंची। मुख्यातिथि ब्लॉक समिति सदस्य रामचंद्र ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी को 3 महीने के पश्चात अपना रक्त जरूरदान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– रक्तदान कर महिला के इलाज में की मदद

यह रक्त 1 सप्ताह में पूरा हो जाता है। वहीं गंभीर बीमारियों से भी शरीर बचा रहता है। जानकारी देते हुए सभा के चेयरमैन डॉ बाजा राम इन्सां, प्रधान गुरविंदर सिंह, सचिव गुरप्रीत इन्सां ने बताया कि युवाओं में इंसानियत पैदा करने के लिए उनकी सभा की ओर से इस बार तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 50 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जगदंबा ब्लड बैंक की टीम में शामिल डॉक्टर प्रमोद कुमार, मन्नी, गुरमीत सिंह, डिंपल रानी, गुरमीत कौर इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर सोहनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह धारसूल, मनदीप मूंदलियां, जसविंदर सिंह, हरदीप सिंह इत्यादि नौजवान युवाओं ने रकदान शिविर का प्रबंधन किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।