महज 1500 की आबादी वाले गांव खुराना में हुआ तीसरा शरीरदान

श्याम लाल इन्सां का पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान

  • अन्य सेवा कार्यों में भी हमेशा आगे रहती है इस गांव की साध-संगत

संगरूर। (गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार) डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए संगरूर के महज 1500 की आबादी वाले गांव खुराना में गतदिवस तीसरा शरीरदान हुआ, गांव के तीसरे शरीरदानी श्याम लाल इन्सां (76) बने और डेरा श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्याम लाल इन्सां की मृत देह को मेडीकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार शरीरदानी श्याम लाल इन्सां के पौत्र दीपक इन्सां ने बताया कि उनके दादा जी बीते दिनों कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजे थे। उन्होंने बताया कि उनके दादा जी ने डेरा सच्चा सौदा से लगभग 36 साल पहले नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी और वह डेरा सच्चा सौदा में पंडाल समिति में सेवा करते थे। उन्होंने कहा कि उनके मरणोपरांत उनका पार्थिव शरीर अलफलाह मैडीकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीच्यूट, धाऊज फरीदाबाद को दान किया गया। मृत देह को हरी झंडी गांव की सरपंच बीबी हरप्रीत कौर ने दी।

उन्होंने बताया कि श्याम लाल इन्सां की मृत देह को फूलों से सजी गाड़ी में रखकर पूरे खुराना गांव में लेजाया गया और ‘श्याम लाल इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाए गए। शरीरदानी श्याम लाल इन्सां के पुत्र रामपाल, तरसेम लाल और पौत्र जशन ने बताया कि उन्होंने जीते जी अपने मरणोंपरांत शरीरदान करने के फार्म भरे हुए थे। इस मौके डेरा सच्चा सौदा से 45 मैंबर हरिन्दर इन्सां मंगवाल ने कहा कि श्याम लाल इन्सां डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार थे। उन्होंने कहा कि श्याम लाल इन्सां ने मरणोपरांत अपना शरीरदान कर मानवता की बड़ी सेवा की है, जो कि रहती दुनिया तक याद रखी जाएगी।

अन्य सेवा कार्यों में भी हमेशा आगे रहती है इस गांव की साध-संगत

डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए संगरूर के महज 1500 की आबादी वाले गांव खुराना में गतदिवस तीसरा शरीरदान हुआ, गांव के तीसरे शरीरदानी श्याम लाल इन्सां (76) बने और डेरा श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्याम लाल इन्सां की मृत देह को मेडीकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार शरीरदानी श्याम लाल इन्सां के पौत्र दीपक इन्सां ने बताया कि उनके दादा जी बीते दिनों कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजे थे। उन्होंने बताया कि उनके दादा जी ने डेरा सच्चा सौदा से लगभग 36 साल पहले नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी और वह डेरा सच्चा सौदा में पंडाल समिति में सेवा करते थे। उन्होंने कहा कि उनके मरणोपरांत उनका पार्थिव शरीर अलफलाह मैडीकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीच्यूट, धाऊज फरीदाबाद को दान किया गया।

मृत देह को हरी झंडी गांव की सरपंच बीबी हरप्रीत कौर ने दी। उन्होंने बताया कि श्याम लाल इन्सां की मृत देह को फूलों से सजी गाड़ी में रखकर पूरे खुराना गांव में लेजाया गया और ‘श्याम लाल इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाए गए। शरीरदानी श्याम लाल इन्सां के पुत्र रामपाल, तरसेम लाल और पौत्र जशन ने बताया कि उन्होंने जीते जी अपने मरणोंपरांत शरीरदान करने के फार्म भरे हुए थे। इस मौके डेरा सच्चा सौदा से 45 मैंबर हरिन्दर इन्सां मंगवाल ने कहा कि श्याम लाल इन्सां डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार थे। उन्होंने कहा कि श्याम लाल इन्सां ने मरणोपरांत अपना शरीरदान कर मानवता की बड़ी सेवा की है, जो कि रहती दुनिया तक याद रखी जाएगी।

यह भी पढ़े- फतेहाबाद के आसमान में दिखी ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी

गांव खुराना में अब तक हुए तीन शरीरदान

संगरूर से 6-7 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस छोटे से गांव में अब तक तीन जनों ने मरणोंपरांत अपना शरीरदान किया है। सबसे पहले गांव के निवासी गुरचरन सिंह ने मरणोंपरांत अपना शरीरदान किया, गुरचरन सिंह भी डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़े हुए थे, इसके बाद इसी गांव की माता चन्द कौर ने अपना शरीरदान किया था, वह भी डेरा सच्चा सौदा की श्रद्धालु थी और गतदिवस श्याम लाल इन्सां द्वारा भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते अपना शरीरदान किया गया है। यह भी पता चला है कि इस गांव में एक डेरा श्रद्धालु ने मरणोंपरांत अपनी आंखें दान की हैं और इसी गांव के युवा भी हमेशा रक्तदान करने में आगे रहते हैं।

श्याम लाल ने इन्सां ने हमारे गांव का नाम रोशन किया : सरपंच

गांव की सरपंच हरप्रीत कौर ने बताया कि शरीरदानी श्याम लाल इन्सां ने मानवता भलाई के कार्यों में जिस तरह अपनी पहचान बनाई है, वह आने वाली पीढ़ियों को हमेशा रोशन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में जहां लोग अपने स्वार्थ को लेकर कुछ भी करने का तैयार हैं, वहीं डेरा श्रद्धालुओं द्वारा ऐसा मानवता भलाई का कार्य करना अपने आप में बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि हमारा गांव जिसकी आबादी महज 1500 के करीब है लेकिन इसके बावजूद गांव में अब तक तीन शरीरदान हो चुके हैं, जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।