भाजपा में शामिल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी

Bollywood Actress Mausamy Chatterjee Joined BJP

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मौसमी  चटर्जी के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की

कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी भाजपा में शामिल हो गईं हैं। भाजपा के (Bollywood Actress Mausamy Chatterjee Joined BJP) राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मौसमी  चटर्जी के भाजपा में शामिल होने की घोषणा नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में की। बता दें कि मौसमी चटर्जी 2004 के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी कर रही हैं। चटर्जी ने पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के टिकट पर 2004 में चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गईं थीं। इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि प्रदेश भाजपा के एक शीर्ष नेता ने चटर्जी के साथ मुंबई में बैठक की थी। जिसके बाद से ही चटर्जी के भाजपा में शामिल होने की संभवना जताई जा रही थी।

चटर्जी ने पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के टिकट पर 2004 में चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गईं थीं

फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चटर्जी के भाजपा में शामिल होने की घोषणा (Bollywood Actress Mausamy Chatterjee Joined BJP) कर मुहर लगा दी है। हालांकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल भाजपा में उनकी भूमिका क्या होगी इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें कि मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ। मौसमी  चटर्जी इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में हैं, जिन्होंने शादी और बच्चों के जन्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। 18 की उम्र में बेटी को जन्म देने के बाद मौसमी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 19 साल की उम्र में उन्होंने बंगाली फिल्म से डेब्यू किया। बंगाली के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।