झंडा दिवस फंड में डिजिटल ढंग से योगदान देने के लिए ‘क्यूआर कोड’ किया जारी

Chandigarh News
केबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

केबिनट मंत्री जौड़ामाजरा ने ऑनलाइन प्रक्रिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jauramajra) ने मंगलवार को झंडा दिवस फंड में डिजिटल योगदान देने के लिए क्यूआर कोड जारी किया और लोगों से झंडा दिवस फंड में योगदान देने के लिए आॅनलाइन प्रक्रिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की। कैबिनेट मंत्री ने वार मेमोरियल बोगनविलीया पार्क से हथियारबंद सेना झंडा दिवस को समर्पित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह साइकिल रैली पंजाब के सभी जिÞलों से होकर सात दिसंबर, 2023 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में समाप्त होगी और इस रैली को पंजाब के राज्यपाल द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी।

जौड़ामाजरा ने कहा कि सरकार ने राज्य के शहीद जवानों के वारिसों के लिए अनुदान राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के हितों का देखभाल और समाज में उनका अच्छा जीवन व्यतीत करना सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने शारीरिक रुप से असक्षम सैनिकों की एक्स-ग्रेशिया ग्रांट बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार 76 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक दिव्यांग सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी गई है। Chandigarh News

इसी प्रकार 51 प्रतिशत से 75 प्रतिशत दिव्यांग सैनिकों के लिए ग्रांट 10 लाख रुपए से दोगुनी कर 20 लाख रुपए कर दी गई है और 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत दिव्यांग सैनिकों के लिए अनुदान पांच लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश की रक्षा के लिए सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे में जागरुक करना, युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा करना एवं उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना, राज्य के निवासियों को झंडा दिवस के बारे में सूचित करना और उन्हें अधिक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के साथ दुरव्यवहार करने वाले पर कार्रवाई की मांग