पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामला खारिज हो

Case filed against journalist should be dismissed

थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन या रोड जाम करना पड़ा तो नहीं हटेंगे पीछे : लितानी

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। वैब पोर्टल के पत्रकार राजेश कुंडू पर हुए मामले दर्ज को लेकर प्रेस क्लब के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें पत्रकार राजेश रूद्र कुंडू पर दर्ज हुई एफआईआर मामले में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दर्ज मामला 48 घंटे में खारिज करने की मांग की गई है। वहीं ज्ञापन में लिखा गया कि उक्त दर्ज मामले का कारण ‘अलर्ट सावधानी की सूचना बताया गया है’ जिसमें पुलिस ने अपने अनुसार इसको लागू किया है, जबकि सामाजिक सद्भावना बनाए रखने के लिए ऐसा अलर्ट उन्होंने किया है।

थाना उकलाना में थाना प्रभारी को प्रेस क्लब द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें न्याय देने के लिए राष्ट्रपति सहित चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व डीजीपी हरियाणा को भेजा गया है। एक ज्ञापन किसान सयुक्त मोर्चा ने भी थाना प्रभारी को दिया गया, जिसमें सरकार से दर्ज मामले को खारिज करने की बात की गई है।

पत्रकार पर दर्ज मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने थाना उकलाना में पहुंचकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पदाधिकारियों ने कहा कि अगर यह मामला खारिज नहीं होता है तो चाहे उनको रोड जाम करना पड़े वे पीछे नहीं हटेंगे।

गुरनाम सिंह चढूनी किसान सभा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र नैन ने कहा की पंचग्रामी की ओर से निर्णय लिया गया है कि रविवार को पंचग्रामी के ऐतिहासिक चबूतरे पर पांचों गांव के लोगों की बैठक होगी और जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त सुरेंद्र नैन व अजीत लितानी, कर्मकेश कूंडू ने कहा कि अगर प्रशासन ने 48 घंटे में मामला दर्ज वापस नहीं लिया तो संगठन कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश असीजा ने कहा कि पत्रकार किसी भी मामले को लेकर प्रशासन तक सूचना देने का काम करता है। पत्रकारों के अपने सूचना तंत्र होते हैं, जिस माध्यम से वह जानकारी संकलित करते हैं। प्रशासन को ऐसे मामले में उनसे सहयोग लेकर कार्रवाई करने की जरूरत थी, न कि उन्हीं पर कार्रवाई की जाए।

प्रेस क्लब के संयोजक ईश्वर धर्रा ने कहा किसान और सरकार के बीच जो मतभेद हैं, उसका पत्रकारों के साथ उत्पीड़न करना गलत है। भाईचारे के माध्यम से इस समस्या का हल होना चाहिए। 48 घंटे का समय प्रशासन को दिया गया है। अगर एफ आई आर रद्द नहीं होती है तो जैसा भी आदेश मीडिया संगठनों का होगा, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष जगदीश असीजा उपाध्यक्ष अमित गोयल मिंका, ईश्वर धर्रा, नरेंद्र रंगा, अनूप कुंडू, रघुबीर सिंह, नरेश कुमार, सोनू बिडलान, प्रवीण सेन, अमित वर्मा, सतबीर चहल सहित अनेक पत्रकार, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन अजीत लितानी, सुरेंद्र नैन, सन्नी सुरेवला, नरेंद्र घणघस, सतीश बिठमड़ा, मनजीत सिंह भंगू, कुलदीप सिंह, रोशन शर्मा, जगदीप लांबा सहित अनेक किसान संगठनों के लोग मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।