सीडीएलयू ने रि-अपीयर व अन्य फार्मों जमा करवाने की तिथि को आगे बढ़ाया

CDLU sachkahoon

अब 31 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी में जमा करवा सकते हैं रि-अपीयर व अन्य फॉर्म

  • कॉलेजों को अपने स्तर पर फॉर्म एकत्रित कर यूनिवर्सिटी में जमा करवाने की छूट

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सिरसा। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के हित में फैसला लेते हुए रि-अपीयर, इम्प्रूवमेंट व एडिशनल के फार्म जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। विद्यार्थी अब 31 दिसंबर तक अपने फार्म बगैर लेट फीस के जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा कॉलेजों को अपने स्तर पर विद्यार्थियों के फार्म एकत्रित करके विश्वविद्यालय में जमा करवाने की सुविधा दी गई है।

विश्वविद्यालय के फीस काउंटर पर विद्यार्थियों की फार्म जमा के लिए काफी भीड़ एकत्रित हो रही है और विद्यार्थियों द्वारा तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। विद्यार्थियों की मांग को मद्देनजर रखते हुए परीक्षा नियंत्रक द्वारा फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व 24 दिसंबर तक ही सामान्य शुल्क के साथ यूनिवर्सिटी फीस काउंटर पर फार्म जमा करवाए जा सकते थे। लेकिन अब 31 दिसंबर तक बगैर लेट फीस के विद्यार्थी अपने फार्म जमा करवा सकते हैं। इसके बाद 5 जनवरी तक 500 रुपये लेट फीस के साथ फार्म विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकार किए जाएंगे व 6 जनवरी से 10 जनवरी तक 900 रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ फार्म जमा करवाए जा सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजकुमार सलार ने बताया कि विश्वविद्यालय से एफिलेटिड कॉलेज अपने स्तर पर भी विद्यार्थियों के फार्म एकत्रित करके यूनिवर्सिटी में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीस काउंटर पर भीड़ को कम करने के लिए ये कदम उठाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अनेक कदम उठा रही है जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु रूप से चलती रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।