छात्राओं के स्वागत व बैसाखी पर्व पर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में हुआ समारोह का आयोजन

Baisakhi Festival sachkahoon

नवआंगुतक छात्राओं का तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा व लड्डू खिलाकर हुआ भव्य स्वागत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में बुधवार को नवआंगुतक छात्राओं के स्वागत व बैसाखी पर्व (Baisakhi Festival) पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवआंगुतक छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और स्कूल स्टाफ से उनका परिचय कराया गया। इस दौरान बैसाखी पर्व पर काव्या ने अपना भाषण दिया।

इसके पश्चात अंशु, जयसुख, जसप्रीत बजाज, पूजा, दिविजा, जैसमीन व कैवीन ने बड़े सुन्दर अंदाज में हास्य नाटक अनपढ़ नेता की प्रस्तुति दी गई। नाटक के माध्यम से छात्राओं ने संदेश दिया कि हमें अच्छे पढ़े-लिखे नेता का चयन करना चाहिए। सेजल,रहमत,रबदीप,कुशलदीप, रिया, सूफी, श्वेता ने जलियांवाला बाग नाटक प्रस्तुत किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में गौरी, कोहिनूर, खुशी, गंवाना व अवनूर द्वारा भंगड़ा की भव्य प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा नवजोत, लिजा, विधि, संरक्षित, उमंग व नवप्रीत ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर (Baisakhi Festival) पर उपस्थित छात्राओं व स्कूल स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने कहा कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल 1994 में बना। तब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्कूल की बागडोर मुझे सौंपी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया कि जब भी स्कूल में नए बच्चे एडमिशन लेते हैं,तो उनका स्वागत तिलक लगाकर, लड्डू खिलाकर करना चाहिए।

तब से लेकर आज तक हम इस परंपरा का पालन करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने कहा कि बच्चे मेरी दुनिया है और इन्हीं बच्चों में मैं अपनी खुशी देखती हूँ। आज जब बच्चों के हंसते खिलते चेहरे मुझे नजर आए तो मुझे बड़ी खुशी हुई। मैं पूज्य गुरु जी से प्रार्थना करती हूं, कि बस इसी तरह बच्चों के बीच ही मेरा जीवन बीते। गुरु जी का आशीर्वाद हम सब पर ऐसे ही बना रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।