चीन ने ब्रिटेन के नौ लोगों तथा चार संस्थानों पर लगाई पाबंदी

China banned nine UK people and four institutions

बीजिंग l चीन ने ब्रिटेन के नौ नागरिकों तथा चार संस्थानों पर पाबंदी लगा दी है। चीन ने यह कदम ब्रिटेन द्वारा चीन पर प्रतिबंध लगाए जाने की प्रतिक्रिया में उठाया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, “ब्रिटेन ने शिनजियांग में कथित तौर मानवाधिकार के उल्लंघन का हवाला देकर चीन के नागरिकों और इकाई पर एकतरफा प्रतिबंध लगाए। यह कदम झूठ और विघटन पर आधारित, अंतरराष्ट्रीय कानून और बुनियादी अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मानदंडों के खिलाफ है, जो चीन के आंतरिक मामलों में व्यापक रूप से हस्तक्षेप करता है और चीन-ब्रिटेन के संबंधों को प्रभावित करता है। चीन के विदेश मंत्रालय ने दृढ़ प्रतिवाद और कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए चीन में ब्रिटेन के राजदूत को बुलाया है। साथ ही चीन ब्रिटेन के नौ नागरिकों और चार संस्थाओं पर दुर्भावनापूर्वक झूठ और विघटन को फैलाने के कारण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। “

 विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन प्रतिबंधित व्यक्तियों तथा संस्थाओं की सम्पत्तियों को जब्त करने के साथ-साथ इनके साथ व्यापार करने पर चीन के नागरिकों तथा संस्थानों पर पाबंदी लगाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।