आकाश में बादल, पक चुकी गेहूं की फसल को लेकर किसान चिंतित

लुधियाना (जसवीर सिंह गहल)। आज आसमान (चाहे पंजाब) में सुबह से ही बादल मंडरा रहे हैं, जिसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें काली कर दी हैं। क्योंकि गेहूं की फसल पक चुकी है। जिस पर बेमौसम बारिश नुकसानदेह साबित होगी। किसानों के अनुसार अगर ऐसे समय में बारिश गेहूं की फसल पर पड़ती है तो यह फसल की पैदावार कम होने का मुख्य कारण होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 19 मार्च के बीच गरज, हल्की बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चल सकती हैं। जानकारों के मुताबिक, पकने की कगार पर खड़ी गेहूं की फसल अप्रैल की शुरूआत में कटाई के लिए तैयार हो जाएगी। हाल के दिनों में बारिश सरसों की फसल के लिए भी खराब है। मिली जानकारी के मुताबिक पूरे पंजाब में जहां हल्की ओलावृष्टि हुई है, वहीं बठिंडा और इसके आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। इसके अलावा लुधियाना जिले में भी भारी बारिश हुई है। जो न केवल खाली पड़ी जमीनों में पानी भरते हैं।

किसान मलकीत सिंह चीमा ने कहा कि एक सरकार और दूसरा भगवान किसानों के सब्र की परीक्षा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी बेशक उनके लिए फायदेमंद है लेकिन बेमौसम बारिश गेहूं की फसल सहित उनके लिए नुकसानदेह साबित होगी क्योंकि इससे तेल पैदा होगा जो गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान है। उनका कहना था कि गर्मी शुरू होने पर वे गेहूं की फसल में दानों को पकने देने के लिए पानी लगा रहे थे, लेकिन विभागीय चेतावनी पर उन्होंने पानी देना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में गेहूं की कटाई शुरू हो जानी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।