मेरे खून की हर बूंद राज्य की तरक्की, खुशहाली और शान्ति के लिए समर्पित: मुख्यमंत्री मान

कहा, राज्यपाल का यह भाषण आने वाले समय में राज्य में बड़े स्तर पर होने वाले विकास की केवल एक झलक

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) राज्य की पुरातन शान बहाली के लिए अपनी सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि उनके खून की हर बूंद राज्य की तरक्की, खुशहाली और शान्ति के लिए समर्पित है। यहाँ पंजाब विधान सभा में राज्यपाल के भाषण पर बहस को समेटते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 75 सालों में पहली बार राज्य की सत्ता उन जन नेताओं को सौंपी गई है, जो लोगों की भलाई के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने अफसोस प्रकट किया कि पहले यह बागडोर ऐसे लोगों के हाथों में थी, जो राज्य को लूटने में अंग्रेजों से भी आगे निकल गए। भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार हर पंजाबी और राज्य के सभी नागरिकों की सरकार है और राज्य की भलाई के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– ‘बिना मंजूरी अधिकारी अगर छोड़ेगा हैडक्वाटर, तो होगी कार्रवाई’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल का इस साल का भाषण आने वाले समय में राज्य में होने वाले बड़े विकास की केवल एक झलक है। उन्होंने कहा कि पंजाब हर क्षेत्र में सर्वपक्षीय तरक्की और खुशहाली का गवाह बन रहा है और आने वाले समय में भी यह जारी रहेगी। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूरे गर्म जोशी के साथ काम कर रही है।

अपनी सरकार की लोक समर्थकी पहलकदमियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली के लंबे कट लगने पुराने समय की बात हो गई है क्योंकि पंजाब अब बिजली सरपलस्स राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के यत्नों स्वरुप राज्य में बिजली उत्पादन में 83 फीसदी विस्तार हुआ है। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से किए गए अथक यत्नों स्वरुप पछवाड़ा कोयला खदान से बिजली उत्पादन के लिए कोयले की सप्लाई लम्बे समय बाद फिर शुरु हुई है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने 1 जुलाई से प्रति महीना 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की गारंटी पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि यह बड़े मान और संतोष वाली बात है कि नवंबर-दिसंबर, 2022 के महीनों के दौरान राज्य के 87 फीसद घरों के बिजली बिल जीरो आए हैं। भगवंत मान ने कहा कि वह आम परिवार के साथ सम्बन्ध रखते हैं और अच्छी तरह जानते हैं कि राज्य के लोगों को कौन सी मुश्किलें पेश आतीं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के सख़्त यत्नों स्वरुप केंद्र सरकार महानदी कोलफीलडज लिमिटेड (एम.सी.एल.) से तलवंडी साबो पावर लिमटिड (टी.एस.पी.एल.) को कोयले की सप्लाई के लिए लाजिमी आर.एस.आर. (रेल-समुद्र-रेल) शर्त को हटाने के लिए सहमत हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बिजली मंत्री के साथ मीटिंग के दौरान यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद इस सम्बन्धी फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अथक यत्नों स्वरुप पंजाब देश में निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति राज्य में निवेश करने के लिए पूरी उत्सुकता दिखा रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि इससे राज्य में बड़े स्तर पर विकास होगा और नौजवानों के लिए रोजगार के नए मौके पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के साथ कोई लिहाज न बरतने की नीति अपनाई है और राज्य के साथ धोखा करने वाले नेताओं के विरुद्ध मिसाली कार्यवाही यकीनी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य को बेरहमी के साथ लूटने और बर्बाद करने वाले इन दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने से उनको कोई नहीं रोक सकता। भगवंत मान ने सदन को भरोसा दिलाया कि भ्रष्ट नेताओं के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने से उनको कोई नहीं रोक सकता और ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही हर अभी जारी रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।