सीएम फ्लाइंग ने पकड़े गेहूं लदे उत्तर प्रदेश नम्बर के तीन ट्रक

जींद। हरियाणा मुख्यमंत्री (सीएम) फ्लाइंग ने छापामारी कर सफीदों के पानीपत रोड पर स्थित एक मंदिर के निकट उत्तर प्रदेश नम्बर के तीन ट्रकों को कब्जे में ले लिया जिनमें कथित तौर पर राज्य से बाहर से बिक्री के लिए गेहूं लाई गई थी। सीएम फ्लाइंग को गत कुछ दिनों से सफीदों की नई अनाज मंडी में उत्तर प्रदेश से सस्ते भाव में गेहूं लाकर सरकारी रेट पर बेचने की गुप्त शिकायतें प्राप्त हो रही थीं जिस पर फ्लाइंग का दस्ता सफीदों में सक्रिय था।

गत दिवस मिली गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतपाल के नेतृत्व में फ्लार्इंग टीम ने पानीपत रोड पर एक मंदिर के निकट से उत्तर प्रदेश नम्बर के तीन ट्रक को कब्जे में ले लिया, जिनसे गेहूं को ट्रैक्टर ट्रालियों में लाद कर नई मंडी की तरफ ले जाया जा रहा था। टीम ने मौके से मजदूरों, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवरों से पूछताछ की जिन्होंने ट्रकों से गेहूँ उतार कर मंडी में पहुंचाने की बात स्वीकार की। इन ट्रकों को जुमार्ना कर छोड़ दिया गया। मार्किट कमेटी सुपरवाइजर मंजेश रोहिल्ला ने कहा कि यह गेहूं मंडी में बेचने के लिए नहीं बल्कि डेयरी में प्रयोग करने के लिए लाई गई थी। नियमानुसार मार्किट कमेटी द्वारा जुर्माना वसूल कर लिया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।