पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी

Kumaraswamy, Narendra Modi, Karnataka

बेंगलुरु (एजेंसी)।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों की नहीं, बल्कि कांग्रेस की दया पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी (जदएस) ने पूर्ण बहुमत मांगा था, जो उन्हें नहीं मिला है।

दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात से पहले कुमारस्वामी ने भाजपा और अन्य किसान नेताओं की आलोचना करते हुए कहा, ‘किसानों के काम के लिए मैं एक कदम आगे हूं। कृषि ऋण माफी पर आपको मुझे इस्तीफा देने के लिए कहने की जरूरत नहीं है। अगर मैं ऐसा नहीं कर पाया तो मैं खुद पद से इस्तीफा दे दूंगा। कृषि ऋण माफी मेरी प्राथमिकता है। क्या आप एक हफ्ते इंतजार नहीं कर सकते। अभी तक मंत्रिमंडल का गठन भी नहीं हुआ है।’

मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि वह आत्महत्या जैसा कोई बड़ा कदम न उठाएं और एक हफ्ते इंतजार करें। वह को-ऑपरेटिव सोसायटीज के साथ-साथ राष्ट्रीयकृत बैंकों का भी कृषि ऋण माफ करने का रास्ता निकालने की प्रक्रिया में हैं। मालूम हो कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने 28 मई को इस मसले पर राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।