सीएम मान द्वारा नौजवानों को नौकरियां देना जारी, 272 सहकारी इंस्पेक्टरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Bhagwant Mann
सीएम मान द्वारा नौजवानों को नौकरियां देना जारी, 272 सहकारी इंस्पेक्टरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

नौजवानों को रंगला पंजाब की टीम का हिस्सा बनने की अपील की

  • प्रदेश सरकार एक घंटा भी व्यर्थ नहीं करना चाहती क्योंकि पंजाब पहले ही 70 साल पीछे है : मुख्यमंत्री  Bhagwant Mann

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों में 36,796 नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया मुकम्मल करके पंजाब के युवाओं को सरकारी नौकरियाँ देने की मुहिम जारी रखी हुई है। मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने सहकारी विभाग में नव-नियुक्त 272 सहकारी इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र देने के बाद कहा कि सभी 36,796 नियुक्तियाँ पूरी तरह मेरिट के आधार पर हुई हैं। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के बाद यह नियुक्तियाँ की गई हैं और इन नौजवानों ने बेहद मुकाबले वाली परीक्षाएं पास करने के बाद यह नौकरियाँ हासिल की हैं। मान ने कहा कि हमारी सरकार का पहले दिन से ही एकमात्र एजेंडा नौजवानों को नौकरियाँ मुहैया करके उनको अधिक अधिकार देना है।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि यह सभी उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग (पी.पी.एस.सी.) के द्वारा पूरी तरह मेरिट के आधार पर चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि यह नौजवानों के लिए ऐतिहासिक मौका है, क्योंकि वह अपनी काबिलियत के आधार पर सरकारी नौकरियाँ हासिल कर रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार एक घंटा भी व्यर्थ नहीं करना चाहती क्योंकि नौजवानों को नौकरियाँ देने के मामले में राज्य पहले ही 70 साल पीछे चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में लड़कियाँ सरकारी नौकरियों के लिए चुनीं जा रही हैं। एक मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद सहकारी इंस्पेक्टरों के पदों के लिए 181 लड़के और 91 लड़कियाँ भर्ती हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लड़कियों की शिक्षा पर अधिक ध्यान दे रही है।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि लड़कियों को अधिक अधिकार देने के लिए नजदीक भविष्य में ऐसी और कोशिशें की जाएंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक अधिकार देने से समाज को बड़े स्तर पर फायदा होगा और पंजाब सरकार इसलिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नव-नियुक्त लड़कियों को उनके घरों के नजदीक लगाने का फैसला किया है जिससे वह अपनी ड्यूटी पूरी समर्पण के साथ अदा कर सकें।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार मुकाबले वाली परीक्षाओं का प्रशिक्षण देने के लिए आठ हाई-टेक सेंटर खोल रही है। यह सेंटर नौजवानों को यू.पी.एस.सी. और राज्य और देश भर की अन्य मुकाबले वाली परीक्षाओं पास करने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य नौजवानों को बड़े-बड़े पदों पर बिठाकर देश की सेवा के लिए लगाना है।

यह भी पढ़ें:– स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चों ने ‘स्वच्छता’ को बढ़ावा देने का लिया संकल्प