महंगाई के खिलाफ काले कपड़ों में कांग्रेस का हल्ला बोल, पुलिस ने राहुल गांधी को लिया हिरासत में

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत अनेक राज्यों में प्रदर्शन शुरू किया। देश की राजधानी दिल्ली में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकला। कांग्रेस नेताओं का मार्च राष्टÑपति भवन तक निकलेगा। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राहुल तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ महंगाई के खिलाफ राष्टÑपति भवन तक मार्च कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

गांधी परिवार की है विचारधारा की लड़ाई इसलिए होते है हमले: राहुल

Rahul Gandhi Sachkahoon

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि गांधी परिवार देश की एकता, सामाजिक सौहार्द एवं आम नागरिकों के हितों की बात कर विचारधारा की लड़ाई लड़ता है इसलिए परिवार विरोधियों के निशाने पर रहता है। गांधी ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि उनके परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है और देश की खुशहाली तथा एकता के लिए हमेशा लड़ता रहा है इसलिए परिवार पर हमला किया जाता है। उन्होंने कहा , “गांधी परिवार विचारधारा की लड़ाई लड़ता है। सामाजिक सौहार्द के लिए सालों से लड़ता आ रहा है। मेरे परिवार ने देश की खुशहाली के लिए कुबार्नी दी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश की एकता के लिए लड़े। जब किसी को गलत करके पीटा जाता है, किसी एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ अन्याय होता है तो हमारी विचारधारा इसे बर्दाश्त नहीं कर पाता है।” गांधी ने कहा , “गांधी परिवार एक विचारधारा के लिए लड़ता है। हमारी विचारधारा देश को बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ है इसलिए हम उसके खिलाफ लड़ते हैं और यह परिवार अपनी इसी विचारधारा की लड़ाई लगातार लड़ रहा है और लड़ता रहेगा।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।