एक्सपर्ट के अनुसार : शेयर बेच दें, अभी और टूटेंगे लगातार

Stock Market
सेंसेक्स निफ्टी फिसले

(सच कहूँ न्यूज) शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। (Stock Market) आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ब्राइटकॉम गु्रप लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गत दिन शुक्रवार को भी शेयर 4.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.27 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनुसार लगातार यह 14वां दिन था जब शेयर में गिरावट दर्ज की गई। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर पिछले 52 सप्ताह के निचले स्तर की गिरावट झेल रहा है।

यह भी पढ़ें:– रिसने वाली जहरीली गैस कौन सी और कहां से निकली, पुलिस प्रशासन असमंजस में

कब कितना टूटा शेयर

पिछले एक साल से कंपनी गिरावट का दंश झेल रही है। ब्राइटकॉप ग्रुप लिमिटेड ने एक सप्ताह में 22.43 प्रतिशत की गिरावट, दो सप्ताह के दौरान लगभग 40 प्रतिशत लुढ़के और एक महीने में 44.26 प्रतिशत, तीन महीने में 64.48 प्रतिशत व 2023 में 68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अगर पूरे एक साल में देखा जाए तो क्रमश: 73.29 प्रतिशत तथा 88.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

एक दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा का कहना है कि उसने इस शेयर पर दांव लगा रखा है, मार्च 2023 तक शर्मा की कंपनी में 1.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। (Stock Market) बता दें कि हाल में बाजार नियामक सेबी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस किया था इसमें कंपनी के शेयर होल्डर पैटर्न की अनियमित और गलत फाइलिंग के बारे में कहा गया है। सेबी ने कहा कि आकंड़े सही तरीके से रिपोर्ट नहीं किए गए जो नियमों का अवहेलना है।

एक्सपर्ट की राय

प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट टैक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख ने बताया कि ऐसे शेयरों से बचना चाहिए ताकि लोस न हो। दूसरी ओर शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा कि ब्राइटकॉम शेयर (Stock Market) की कीमतें निकट भविष्य में 5-2 रुपये के स्तर को छूने के लिए बिकवाली दबाव में रह सकती है। उन्होंने कहा कि शेयर मार्किट में अनिश्चितता हमेशा बनी रहती है। यहां कोई अंदाजा नहीं लगा सकता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।