कोरोना फिर जानलेवा, देश में 805 और लोगों ने तोड़ा दम

Coronavirus

14,348 नए केस मिले

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की दर मार्च 2020 के बाद निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है और मौजूदा समय में यह 0.47 प्रतिशत है। इस बीच देश में वीरवार को 74 लाख 33 हजार 392 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक एक अरब चार करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,348 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 42 लाख 16 हजार 550 हो गया है। इस दौरान 13 हजार 198 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,96,516 हो गई है। सक्रिय मामले 345 बढ़कर एक लाख 64 हजार 161 हो गए हैं।

इसी अवधि में 805 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 55 हजार 873 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.47 फीसदी, रिकवरी दर 98.19 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1570 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या अब 78728 हो गई है। वहीं 5460 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4836928 हो गई है। इसी अवधि में 708 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 30685 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 22366 रह गए हैं जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,134 हो गई है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2112 बढ़कर 6445454 हो गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।