सरसा में फिर से पैर पसार रहा है कोरोना

Coronavirus

सरसा (सच कहूँ न्यूूज)। हरियाणा के सिरसा में कोरोना ने एक बार फिर पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक को निजी अस्पताल तथा तीन को नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन किया गया है। उपचाराधीन एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को छुट्टी दे दी गई है। सिरसा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 540 लोगों की मौत हो चुकी है। नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि 395 नमूने लिए गए तथा 378 नमूनों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

जिले में अब तक कुल 6 लाख 71 हजार 23 नमूने लिए गए जिनमेंं से 33 हजार 391 पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से काम कर रहा है। जिले में अब तक 19 लाख 26 हजार 248 लोगों के वैक्सीन लगाई गई है। इस कड़ी मेंं आज भी 281 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। कोरोना संक्रमण के मिल रहे मरीजों के दृष्टिगत जिलो में एक हजार 12 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिन नागरिकों ने कोरोना की वैक्सीन की तीसरी डोज नहींं लगवाई है वे अवश्य लगवा लें। उन्होंने साथ ही आमजन से कोविड नियमों की पालना करने की अपील भी की है।

कोविड टीकाकरण में 192.67 करोड़ टीके लगे

देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 192.67 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 192 करोड़ 67 लाख 44 हजार 769 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2,124 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 14 हजार 971 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है।

दैनिक संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 1,977 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख दो हजार 714 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 58 हजार 924 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 84 करोड़ 79 लाख 58 हजार 776 कोविड परीक्षण किए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।