महामारी: विश्व में एक लाख से अधिक लोगों की मौत, 18.40 लाख संक्रमित

Coronavirus

कोरोना को मात, दुनिया में अब तक 4 लाख से अधिक हुए ठीक

  • अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक मौतें

बीजिंग (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके इसके संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक लाख तेरह हजार 611 पहुंच गया है तथा 1840339 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक चार लाख 21 हजार 162 लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक मौतें हुई हैं।

  • विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है।
  • यहां पर अब तक 555398 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 22023 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • अमेरिका में इस बीमारी से अब तक 32988 लोग ठीक हो चुके हैं।

ईटली में 19899 लोगों की मौत

अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 19899 लोगों की मौत हुई है और अब तक 156363 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

  • चीन में अब तक 82160 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3341 लोगों की मृत्यु हुई है।
  • स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।
  • यहां 166831 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 17209 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।

फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब

इस बीच कोरोना से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हो चुके हैं। फ्रांस में अब तक 132591 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 14393 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना से 127854 लोग संक्रमित हुए हैं और 3022 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं जहां 84279 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 10612 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 71686 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 4474 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 217 लोगों की मौत

वहीं बेल्जियम में 3600, नीदरलैंड में 2737,तुर्की में 1198, ब्राजील में 1124, स्विट्जरलैंड में 987, स्वीडन में 899, कनाडा में 653, पुर्तगाल में 504 और इंडोनेशिया में 373, आॅस्ट्रिया में 350, आयरलैंड में 320, इक्वाडोर में 315,फिलीपींस में 297,मेक्सिको में 296, रोमानिया में 282 अल्जीरिया में 275,डेनमार्क में 273, और पोलैंड में 208 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 217 लोगों की मौत हुयी है जबकि 10537 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।