बीजिंग (एजेंसी)। International News in Hindi Today Headlines: चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित व्यक्ति किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। यह जनवरी से पहली बार से जब यहां इस बीमारी से किसी की भी मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की भी पुष्टि की कि चीन में रह रहे किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का भी मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को कोरोना से संक्रमित 32 नये मामले सामने आये थे जिसमें सभी बाहरी थे।
अभी तक चीन में कुल 983 बाहरी मामलों की पहचान हुई है जिसमें 698 बीमार हैं और 21 की हालत गंभीर है जबकि 285 लोग इससे ठीक हुए हैं। समिति ने कहा,ह्लराज्य स्वास्थ्य समिति ने 31 प्रांतों (क्षेत्र, केंद्रीय अधीनता के शहर ) से कुल 81,740 मामलों की पुष्टि की है जिसमें 1242 लोग बीमार हैं (212 गंभीर हालत में है), 77,167 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है तथा 3331 लोगों की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।