भूटान में तख्तापलट की साजिश नाकाम

Bhutan

सुप्रीम कोर्ट के जज और सैन्य अधिकारी को किया गिरफ्तार

थिंपू। भूटान में तख्तापलट की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सरकार के खिलाफ षड्यंत्र के आरोप में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों और सेना के अफसर को हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आपराधिक साजिश का खुलासा कुछ माह पहले गिरफ्तार एक महिला से पूछताछ में हुआ। महिला का संबंध साजिश रचने वालों से था। इन पर मुख्य न्यायाधीश, सैन्य प्रमुख और लॉ अफसर को पद से हटाने की साजिश का आरोप है।

भूटान के सरकारी समाचार पत्र का दावा है कि रॉयल भूटान पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश क्वेनले तेसरिंग, एसोसिएट जस्टिस येशे दौर्जी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा रॉयल बॉडीगार्ड (आरबीजी) के पूर्व कमांडेंट ब्रिगेडियर थिनले तॉबगे को रॉयल भूटान आर्मी के चीफ आॅपरेशन अफसर गूंगलोइन गोगंमा बातो तसेरिंग के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। थिंपू जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल हो गई है। अगले कुछ दिनों में सुनवाई होने वाली है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।