Jasprit Bumrah: क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह बाल-बाल बचे!

Jasprit Bumrah

डबलिन (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में चोटिल होते-होते बचे। आयरलैंड के साथ मैच से बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर रवि बिश्नाई से टकरा सकते थे लेकिन इस दौरान उन्होंने खुद को संभाल लिया और बाल-बाल बच गए। Jasprit Bumrah

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को टीम इंडिया आयरलैंड के साथ डबलिन के द विलेज स्टेडियम में 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही थी। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। रोहित जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को इस सीरीज में ब्रेक दिया गया है। बता दें कि मैच बारिश से बाधित हो गया था लेकिन भारत डीएलएस नियम के तहत 2 रन से जीत गया।

मैच में बुमराह ने टॉस जीतकर पहले आयरलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। जब मैच के 14वें ओवर में वाशिगंटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे तो ओवर की 5वीं गेंद पर कर्टिस कैंफर ने बाउंड्री लगाई। बाउंड्री लाइन पर बिश्नोई और बुमराह अलग दिशाओं से बाउंड्री बचाने के लिए तेजी दौड़े। बिश्नोई डीप बैकवर्ड स्कॉयर लेग से दौड़ते हुए बुमराह से पहले पहुंचे और गेंद को पकड़ने लगे। तभी बुमराह भी पहुंच गए। दोंनो टकराने ही वाले थे कि बुमराह ने नीचे झुककर गेंद पकड़ रहे बिश्नोई के ऊपर से जंप लगाकर बाउंड्री के पार छलांग लगा दी। इस बीच गेंद बाउंड्री लाइन को टच कर गई और आयरलैंड को 4 रनों का फायदा मिला।

इस दौरान अगर बुमराह जंप नहीं लगाते तो दोनों टकरा सकते थे और बुमराह के साथ ही बिश्नोई भी चोटिल हो सकते थे। बता दें कि पिछले साल सितंबर में बुमराह को पीठ में दर्द हुआ था। इस साल मार्च में बुमराह ने न्यूजीलैंड में जाकर अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी। इस दौरान वे टी-20 एशिया कप और उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे थे। India vs Ireland T20

जसप्रीत बुमराह के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह सीरीज खत्म होने के बाद 30 अगस्त से एशिया कप शुरू होने जा रहा है और उसके बाद 5 अक्टूबर से भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप शुरू होगा। बुमराह करीब 11 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। वे पिछले कुछ महीनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डॉक्टरों की निगरानी में रह रहे थे। इस तरह बुमराह के लिए आयरलैंड पर अपनी फिटनेस साबित करने के साथ ही लय प्राप्त करना बहुत जरूरी हो गया है। Jasprit Bumrah

यह भी पढ़ें:– Social Media News: अश्लील पोस्ट पर माफी नहीं सजा मिलेगी: सुप्रीम कोर्ट