क्रिकेट: 14 महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने कहा- मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं

cricketer suresh raina

पंत अपना स्वभाविक खेल नहीं खेल पा रहे: रैना (cricketer suresh raina)

  • रैना ने टीम इंडिया के लिए पिछला मैच जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था
  • रैना ने कहा- धोनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं, वे इस खेल के सबसे बड़े फिनिशर

खेल डेस्क। भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने चौथे नंबर की लिए अपनी दावेदारी पेश की है।  वे सीमित (cricketer suresh raina) ओवरों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वे पिछली बार भारत के लिए जुलाई, 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। ‘द हिन्दू’ से बात करते हुए रैना ने कहा, ‘मैं भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की है और अच्छा प्रदर्शन किया है। दो वर्ल्ड कप खेले जाने हैं और मैं मौके की तलाश में हूं।’

भारतीय टीम में नंबर-4 का स्थान लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ समय तक अंबाती रायडू को नंबर-4 पर खिलाने के (cricketer suresh raina) बाद चयनकर्ताओंं ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए विजय शंकर को टीम में चुना। शंकर के चोटिल होने के बाद युवा ऋषभ पंत को इस स्थान पर मौका दिया जा रहा है, लेकिन वे निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

  • पंत के आउट फॉर्म होने पर रैना ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि वे भ्रमित हैं।
  • अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल (cricketer suresh raina) पा रहे हैं।
  • वे सिंगल की तलाश करते हैं, गेंद रोकते हैं और फिर लगता है कि चीजों को समझ नहीं पा रहे हैं।’
  • पंत के बल्ले से पिछले 5 टी-20 में सिर्फ एक अर्धशतक निकला।
  • वनडे वर्ल्ड कप के लिए विजय शंकर को टीम में चुना।
  • रैना की नजर 2020 और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप पर है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।