बारिश से फसलें हुई तबाह, किसानों ने प्रशासन के खिलाफ निकाली भड़ास

गिद्दड़बाहा।(सच कहूँ/राजविन्द्र बराड़) भारी बारिश से गांव लुंडेवाला और बादियां के किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंधी जानकारी देते सुमिन्दर सिंह, सत्तपाल सिंह, गुरलाल सिंह, गुरपाल सिंह, अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह, जसविन्दर सिंह ने बताया कि अकाली सरकार के समय बड़े स्तर पर सेम नाले बनाए गए लेकिन इन नालों से पानी की सही निकासी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पानी ओवरफ्लो होकर फसलें बर्बाद कर रहा है और घरों में जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में इन गांवों के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि कांगरस सरकार के समय इन सेमनालों की सही तरीके से संभाल नहीं की गई और वहीं ‘आप’ सरकार द्वारा भी सेम नालों की सफाई नहीं की गई और सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की गई है, जिसके चलते सेमनाले ओवरफ्लो होकर हमारी फसलों को नुक्सान पहुंचा रहा है। किसानों ने बताया कि बारिश के कारण नरमा, धान और मूंगी की फसल खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी हमारी संभाल करने नहीं आया और न ही हमारे हलके के मौजूदा विधायक ने हमारी सार ली है।

किसानों ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि उनकी फसलों और घरां को बचाने के लिए प्रशासन और संबंधित विभाग जल्द से जल्द पानी की निकासी का प्रबंध करे। इस मौके जगदीश सिंह, लाल सिंह, लाभ सिंह, बूटा सिंह, बलजीत सिंह, बलजिन्दर सिंह, जसपाल सिंह, रछपाल सिंह, बेअंत सिंह, जसबीर सिंह, नसीब सिंह, मनोहर सिंह, नैब सिंह, गुरवीर सिंह, गुरमीत सिंघ,बलविन्द्र सिंह सहित अन्य किसानों ने सरकार से अपील करते मांग की है कि खराब हुई फसलों और घरों के हुए नुक्सान का बनता मुआवजा किसानों को दिया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।