फसलों में जमा पानी किसानों के लिए बना आफत

-किसान राजपाल के खेतों से खड़ा बारिश का पानी

-सरकार से तुरंत क्षेत्र में स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा जारी करने की मांग

निसिंग(रिंकू गोंदर)। क्षेत्र के किसान राजपाल सैन के खेतों में तीन से चार फीट जमा बारिश का पानी कम न होने के कारण किसानों के लिए किसी आफत से कम नहीं है और पानी में डूबी फसल खराब होने के कगार पर है। जिस कारण लगातार तीन वर्षों से किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांव बस्तली के बहुत छोटे व गरीब किसान राजपाल सैन ने रोते हुए बताया कि जलभराव के कारण मेरी तीन वर्ष से जलभराव के कारण चार एकड़ धान की फसल खराब हो जाती है।

रोते हुए किसान राजपाल ने शासन व प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके खेत में पहुंच प्रशासनिक अधिकारी गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाया जाए। जिससे वह आर्थिक संकट से अपने व अपने परिवार को बचा सके। फसलों में पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं हाने के कारण फसल बबार्दी के कगार पर है। किसान अपनी फसल को बचाने के लिए बेबश नजर आता है। पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध के प्रशासन के सभी दावे खोखले साबित हो रहे है।

उनका यह भी आरोप है कि संबंधित विभाग को पानी निकासी के लिए गुहार लगाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि तुरंत क्षेत्र में स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवना दिया जाए। इस मौके पर किसान भीम सिंह, रिंकू, सावन, प्रेम, रवि, प्रवीन व अंकित मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।