साइक्लोथॉन रैली का जींद जिले में प्रवेश करने पर जींद प्रशाशन व ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत

Cyclothon Rally
देश को नशे से मुक्त करने के संकल्प को लेकर चल रही साइक्लोथॉन यात्रा (साइकिल रैली) ने सोमवार को जिला जींद में प्रवेश किया।

स्कूली बच्चों व युवाओं द्वारा जगह- जगह पर पुष्प वर्षा के साथ नशा मुक्त साइकिल रैली किया जा रहा है जोरदार स्वागत | Cyclothon Rally

  • नशीले पदार्थों जैसी बुराईयों से दूर रहकर युवा पढ़ाई- लिखाई व खेलकूद में रखें ध्यान: उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा | Dhamtan Sahib News

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। प्रदेश को नशे से मुक्त करने के संकल्प को लेकर चल रही साइक्लोथॉन यात्रा (साइकिल रैली) ने सोमवार को जिला जींद में प्रवेश किया। फतेहाबाद जिला से साइकिल रैली (Cyclothon Rally) ने जिला जींद के नरवाना खंड के गांव कालवन में प्रवेश किया। जिला के गांव कालवन में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, एसीयुटी अंकित चौकसे, डीएसपी अमित भाटिया ने सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया। Cyclothon Rally

साइकिल यात्रा का भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू मोर, कालवन तपा के प्रधान फकीर चन्द नैन, नरवाना ब्लॉक समिति के अधक्ष्य बिट्टु नैन, उझाना ब्लॉक समिति अध्यक्ष गुरमेल सिंह, कालवन सरपंच प्रतिनिधि बहादूर सिंह, पूर्व संरपच धमतान रंगी राम नैन, पूर्व पार्षद अमित ढ़ाकल ने भी स्वागत किया। जिला में पहुंचने पर इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस रैली में लोगों में जोश देखते ही बन रहा था। लोग इस यात्रा में शामिल हुए और नशा ना करने और इसके खात्मे के लिए अपना हरसंभव सहयोग देने की बात कहीं। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने साइकिल यात्रा में स्वयं साइकिल चलाकर युवाओं का जोश बढ़ाया।

इसके उपरांत साइक्लोथॉन यात्रा गांव धमतान साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंची जहां नागरिकों ने इस साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल सभी का स्वागत किया और उनको जलपान करवाया। सामाजिक संस्था परवाज एक उड़ान द्वारा भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा जगह- जगह पर पुष्प वर्षा के साथ नशा मुक्त साईकिल रैली का शानदार स्वागत किया गया, गांव से जब ये रैली गुजरी तब महिलाओं में भी पूरा जोश देखने को मिला। उपमंडल की सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी इस रैली में उपमंडल को नशामुक्त बनाने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने इस अवसर पर अपने संबोधन मे युवाओं से आहवान किया कि वे अपना सारा ध्यान पढ़ाई लिखाई तथा खेलकूद में रखें। इस बुराई से दूर रहें। यह साइक्लोथॉन यात्रा नशे के खिलाफ इस जंग में अहम रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर जिला के युवाओं में भारी उमंग व उत्साह है।

उपायुक्त ने कहा कि यह साईक्लोथान रैली जिला में एक पावरफुल संदेश लेकर आई है। इस रैली में वरिष्ठ नागरिक, सामाज सेवी एवं युवा इसमें लगातार जुड़ रहे है। जगह-जगह पर गांवों में भी लोगों में हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। । उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे नशे जैसी बुराई से दूर रहें। जिस परिवार में एक व्यक्ति भी नशे का आदी हो जाता है वह उसे पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। ऐसे में नागरिक इस बुराई से दूर रहे। Dhamtan Sahib News

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि यह साईक्लोथान रैली पूरे हरियाणा में चल रही है। यह रैली 22 जिलों को कवर करेगी। सोमवार को जिला के कालवन गांव में इस साईक्लोथान रैली ने जब प्रवेश किया तो उसका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस रैली में स्कूली बच्चों, युवा क्लबों, सामाजिक संस्थाआंे व सरकारी विभागों द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है। । उन्होंने युवाओं एवं आमजन से आहवान किया कि वे इस रैली में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और नशे के प्रति आमजन को जागरूक करें। युवाओं में इस रैली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । उन्होंने बताया कि 20 हजार युवाओं द्वारा नशामुक्त अभियान से जुड़ने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया है, जिससे हमारे जिले में नशे के प्रति एक अच्छा संदेश जा रहा है।

जिला के उपमंडल नरवाना के गांव कालवन में जब यह साइक्लोथान रैली पहुंची तभी से अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ इस रैली के साथ साईकिल पर लगतार साईक्लिस्ट का हौसला बढ़ाते हुए चल रहे है। उन्होंने इस रैली में कालवन गांव से नरवाना के एसडी पब्लिक स्कूली तक अपनी साईकिल चलाई और लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया और स्वास्थ्य का संदेश भी दिया। उन्होंने लगभग यह साईकिल 25 किलोमीटर तक चलाई। Dhamtan Sahib News

नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून ने साइक्लोथॉन रैली के आगमन पर स्वागत समारोह में आए उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त, एसीयुटी, जिला भाजपा अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि उपमंडल के गांव कालवन में साइक्लोथॉन के प्रवेश पर गांववासियों, समाजसेवी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए स्कूली एवं कॉलेज के छात्राओं में भी काफी उत्साह था, उन सभी को भी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि उपमंडल के कालवन सहित धमतान, लोन व धरौदी से गुजरी इस यात्रा में युवाओं सहित तमाम ग्रामीणों ने पूरे मन व जोश से हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बीडीपीओ हनीश कुमार, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र भारद्वाज, बीईओ डॉ. ज्योति श्योकन्द सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व युवा मौजूद रहे।  Cyclothon Rally

यह भी पढ़ें:– अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की हुई मौत