परिसीमन आयोग की सिफारिशें निराशाजनक, एक जनवरी को श्रीनगर में प्रदर्शन : पीएजीडी

जम्मू। पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) ने परिसीमन आयोग की सिफारिशों को निराशाजनक बताते हुए आगामी एक जनवरी को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की। फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में यहां हुई पीएजीडी की बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी तथा परिसीमन आयोग की सिफारिशों के विरोध में श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।

पीएजीडी के प्रवक्ता एम वाई तारिगामी ने कहा कि पीएजीडी के नेताओं ने सर्वसम्मति से आयोग की सिफारिशों का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि पुनर्गठन अधिनियम के तहत आयोग की संवैधानिकता को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी गयी है। उन्होंने कहा, “ आयोग की सिफारिशें बेहद निराशाजनक और विभाजनकारी हैं और इससे कश्मीर के लोग और कमजोर होंगे। यह क्षेत्र की जनता को अस्वीकार्य है।” उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और भाजपा के विभाजनकारी और विघटनकारी मंसूबों का शिकार न होने की भी अपील की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।