सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के साथ दुरव्यवहार करने वाले पर कार्रवाई की मांग

Abohar News
रोष जताते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जताया कड़ा रोष | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सरकारी अस्पताल (Civil Hospital) के मनोरोग चिकित्सक के साथ उनके पड़ोसी द्वारा ड्यूटी पर आते समय दुरव्यवार किए जाने का मामला सामने आने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस पर कड़ा रोष जताया है। आज आईएमए के पदाधिकारियों ने सिविल अस्पताल में एकत्रित होकर रोष जताने के साथ साथ पुलिस प्रशासन से उक्त दुरव्यवहार करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। Abohar News

इस मौके पर मौजूद आईएमए के सचिव व मनोरोग चिकित्सक डॉ. महेश कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाला अवतार सिंह झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है जो कि पिछले कई दिनों से आते जाते समय दुरव्यवहार करता है। गत दिवस जब वह अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकले तो उक्त अवतार सिंह ने उनके साथ गाली-गलोच किया, जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी वन पुलिस को दर्ज करवा दी है।

इस मौके पर मौजूद आईएमए के प्रधान वरिन्द्र चौधरी व अन्य सदस्यों ने कहा कि इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोगों का जीवन बचाने वाले डॉक्टरों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बर्दाशत नहीं किय जाएगा। इस प्रकार से दुरव्यवहार करने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करे वरना वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 10 तारीख को भी इन्हीं मुद्दों पर विचार करने के लिए एक अह्म बैठक होगी। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों में डॉ. सनमान मांजी, डॉ. गगनदीप सिंह, डॉ. साहब राम, डॉ. रोमिल कंबोज, डॉ. संदीप, डॉ. सुरेश कंबोज, डॉ. आयुश बांसल, डॉ. स्वपनिल अरोड़ा, डॉ. अजय भूरा, डॉ. सुप्रिया चौधरी, डा कविता, डॉ. रंजना, डॉ. नुपुर, डॉ. सौरव फुटेला, डॉ. सौरव नारंग, डॉ. राजेश मिढ़ा आदि मौजूद थे। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Weather Update: अगर आप हिमाचल यात्रा करने की सोच रहे हैं तो मौसम विभाग की ये खबर जरूर पढ़ ले…