पंस सदस्यों की मांग, मिलें प्रशासनिक अधिकार

Hanumangarh News

मुख्यमंत्री के नाम डीसीसी अध्यक्ष को सौंपा नौ सूत्री मांगपत्र

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंचायत समित सदस्यों ने सरपंच, प्रधान व जिला प्रमुख की भांति प्रशासनिक अधिकार देने की मांग की है। इस मांग सहित कुल नौ सूत्री मांगों के संबंध में पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को राजस्थान पंचायत समिति सदस्य संघ के बैनर तले कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News

संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान पंचायती राज संस्थाओं का संस्थापक राज्य है। यहां पंचायती राज संस्थाएं बहुत सख्त हैं लेकिन त्रिस्तरीय व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग पंचायत समिति सदस्यों का निर्वाचन तो 5 वर्ष के लिए होता है लेकिन उसका प्रधान के मतदान के उपरान्त महत्व व औचित्य शून्य हो जाता है। प्रदेश की पंचायत समितियों के हजारों सदस्यों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास एवं मतदाताओं को किसी भी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का अधिकार भी नहीं है, वो मात्र पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का कोरम पूर्ति करने का संसाधन मात्र बनकर रह जाते हैं और यह साधारण सभा की बैठक भी 6 माह में एक बार ही होती है जबकि पंचायत समिति सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र सरपंच से भी बड़ा होता है।

इन समस्याओं और तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के हजारों पंचायत समिति सदस्यों की ओर से एक बैनर तले संगठित होकर कई मांगों व दायित्वों का चिन्हिकरण किया गया है। इन मांगों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए इनका निस्तारण कर पंचायत राज संस्थाओं के महत्वपूर्ण अंग पंचायत समिति सदस्यों को मजबूत करने का काम किया जाए ताकि पंचायत समिति सदस्य ग्रामीण राजस्थान के सशक्तिकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

ज्ञापन में सरपंच, प्रधान व जिला प्रमुख की भांति पंचायत समिति सदस्यों को भी प्रशासनिक अधिकार देने, अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र व राज्यों से प्राप्त अनुदान राशि में से पंचायत समिति सदस्य को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास करवाने के लिए निर्धारित अनुपात में राशि उपलब्ध करवाने, अपने वार्ड में पंचायत समिति मद से विकास कार्य स्वीकृत करवाने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच की ओर से प्रपत्र 5 दिए जाने की अनिवार्यता को हटाकर इसकी जगह पंचायत समिति सदस्यों से प्रपत्र 5 लिए जाने की स्वीकृति जारी करने आदि की मांग की गई। इस मौके पर मधु सुथार, बलकरण सिंह, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, मोहम्मद हुसैन खोखर, मनोहर लाल मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Indian Economy: भारत जवानों का ‘सिरमौर’, अन्य देश बुढ़ापे की ओर! आने वाला समय भारत के लिए और भी सुनहर…