पूज्य गुरु जी की मुहिम का असर, बिहार के व्यापारी ने नशे का कारोबार किया बंद

depth

नशे के खिलाफ एकजुट होने लगी पंचायतें, बढ़ी जागरूकता

मधेपुरा (बिहार)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही डेप्थ मुहिम का व्यापक असर दिखने लगा है। हरियाणा, पंजाब व राजस्थान सहित कई प्रदेशों में लोग नशे रूपी दैत्य से खुद के बच्चों को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम से जुड़कर लाखों नए लोग इस बुराई से तौबा कर चुके हैं, वहीं कई ऐसे युवा भी सामने आए हैं जो चरस, हेरोइन जैसे नशों के आदी थे, उन्होंने खुलकर डेरा सच्चा सौदा के प्रयासों को सराहा है। वहीं पूज्य गुरु जी के पावन वचनों से प्रभावित होकर बिहार के मधेपुरा ब्लॉक में एक दुकानदार उमेश इन्सां ने अपनी दुकान से तंबाकू युक्त समग्री निकालकर उसे बाहर रखकर होली जला दी है।

भविष्य में कभी भी नशा न बेचने का लिया प्रण

जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां लगातार युवाओं को नशों से दूर रहने की प्रेरणा दे रहे हैं और लगातार नशों के खात्मे को लेकर लोगों से आह्वान कर रहे हैं कि मनुष्य के लिए किसी भी प्रकार का नशा लेना बहुत ही हानिकारक है। आज तरह-तरह के भयानक नशे का प्रचलन है, जिसमें आज की युवा पीढ़ी इनमे धंसती जा रही है। पूज्य गुरु जी के वचन सुनकर बिहार के ब्लॉक मधेपुरा में दुकानदार उमेश इन्सां ने अपनी दुकान में तंबाकू युक्त रखे बीड़ी बंडल, सिगरेट, तंबाकू इत्यादि को बाहर निकालकर उसको आग लगा दी और भविष्य में कभी भी नशा न बेचने का प्रण लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

1 COMMENT

Comments are closed.