चिब्बड़ांवाली। (सच कहूँ/राज कुमार चुघ) ब्लॉक चिब्बड़ांवाली के डेरा श्रद्धालु ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को 15 अगस्त पर 55 फुट लम्बा बधाई कार्ड भेजकर अपनी खुशी का इजहार किया। ब्लॉक चिब्बड़ांवाली के डेरा श्रद्धालु जंग सिंह इन्सां निवासी गांव भंगचढ़ी ने बताया कि उसने साल 2021 के सितम्बर महीने में भी पूज्य गुरू जी को 31वें पावन गुरगद्दी दिवस पर 31 फुट का बधाई कार्ड बनाकर भेजा था और अब पूज्य गुरू जी के 55वें अवतार माह की खुशी में 55 फुट लम्बा बधाई कार्ड बनाकर भेजा हैं। डेरा श्रद्धालु जंग सिंह इन्सां ने बताया कि कार्ड बनाने में उसे लगभग 15 दिनों का समय लगा है।















