कोविड से बचाने के लिए लोगों को सुरक्षा कवच पहना रहे डेरा श्रद्धालु

Covid sachkahoon

पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए चलाया अभियान

सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। मानव सेवा(Covid) को समर्पित डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों की कड़ी के तहत लाल बत्ती चौक पर आने जाने वाहन चालकों व लोगों को मास्क वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत साध-संगत ने पवित्र नारा लगाकर एवं ट्रफिक विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर बलवंत कुमार ने की। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक जिम्मेवार लक्ष्मण अरोड़ा ने बताया कि साध-संगत हमेशा ही मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है।

इसी कड़ी के तहत साध-संगत द्वारा शहर की लाल बत्ती, बस स्टैंड, मोबाईल मार्किट में लोगों को मास्क वितरित किए और लोगों को कारोना बीमारी के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर राजकुमार कामरा, कपिल नारंग, कपिल गोरव, हर्ष, जयभगवान, भजन लाल, गौरव भठेजा, रामप्रताप, बलदेव कुमार, श्याम सुंदर, अशोक कुमार, गोल्डी, राम सरदाना, बंटी तनेजा, टिंकू नारंग, गौरव सहित अन्य साध-संगत मौजूद थे।

डेरा अनुयायियों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम: बलवंत सिंह

सब इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा ही तन-मन-धन के साथ लोगों की सेवा में है। उन्होंने बताया कि आज साध-संगत द्वारा लगभग 25 हजार लोगों को मास्क वितरित किए गए। लक्ष्मण अरोड़ा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आगामी दिनों मेंं साध-संगत द्वारा शहर की प्रमुख मार्किट, लघु सचिवालय, हंस मार्किट, जवाहर चौक व अन्य स्थानों पर मास्क वितरित किए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।