डेरा श्रद्धालुओं ने 85 स्कूली बच्चों को बांटी वर्दियां व जर्सियां

डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्यों से जरूरतमंदों को मिल रही मदद: प्रिसिंपल

  • जरूरतमंदों की मदद करने से मिलती हैं अत्यंत खुशी: डेरा श्रद्धालु

रादौर। (सच कहूँ/लाजपतराय) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ब्लॉक रादौर के सेवादारों ने दिन-ब-दिन बढ़ती सर्दी के चलते सरकारी स्कूल जुब्बल के 85 बच्चों को जर्सियां वितरित की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ प्रिंसिपल श्री धरजी, मैडम रेनू, राजेश रानी, अनीता, निशा ने डेरा श्रद्धालुओं के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीधर व अध्यापिका रेणु ने कहा कि पूज्य गुरू जी के मानवता भलाई के कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य हैं।

उन्होंने कहा कि इन कार्यों से समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल में जैसे ही वर्दियों व जर्सियां बांटी गई तो बच्चों के चेहरे खुली से खिल उठे। उन्होंने अंत में कहा कि हम डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी व उनके सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद करते हैं, जो अपने डेरा श्रद्धालुओं को मानवता भलाई की शिक्षा देकर आम जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

डेरा अनुयायी कर रहे हैं मानवता भलाई के 147 कार्य

इस अवसर पर डेरा श्रद्धालु जसवन्त इन्सां, वीरेंद्र इन्सां, पार्थ इन्सां, आशीष इन्सां, वैशाली इन्सां, हेम सिंह इन्सां, कंवरभान इन्सां, जसपाल इन्सां, अमर सिंह इन्सां, अनुज इन्सां, दिनेश इन्सां, सचिन इन्सां व बचनाराम इन्सां आदि ने बताया कि वे पूज्य गुरू जी की ही प्रेरणा से मानवता भलाई के 147 कार्य कर रहे हैं और उन्हीं में से एक कार्य हैं कि जरूरतमन्दों को कपड़े देकर उनकी मदद करना जिसके तहत उन्होंने शनिवार को गांव जुब्बल के सरकारी स्कूल में 85 बच्चों को वर्दी व जर्सियां वितरित की। उन्होंने कहा कि दूसरों की मदद करने से जो खुशी मिलती हैं उसे लिख- बोलकर नहीं बताया जा सकता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।