नरवाना की साध-संगत ने लगाई ठंडे-मीठे पानी की छबील

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने राहगीरों को पिलाया ठंड-मीठा पानी

  • गर्मी से राहत पाकर राहगीर बोले-धन्य हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। गर्मी के मौसम में पिछले कई सालों से शहर के विभिन्न स्थानों पर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को साध-संगत ने नरवाना के भगत सिंह चौक पर ठंडे-मीठे पानी की छबील की शुरूआत की। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार सेवादार मोहित इन्सां व जेपी इन्सां ने बताया पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए नरवाना की साध-संगत लगातार मानवता भलाई के 139 कार्य कर रही है। इन्हीं कार्यों के तहत पानी की छबील लगाई गई है।

इस दौरान बड़ी तादाद में राहगीरों और आने-जाने वालों ने ठंडा-मीठा पानी पीकर गर्मी से राहत महसूस की। स्थानीय लोगों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस मानवीय कार्य की भरपूर प्रशंसा की। उनका कहना था कि इस भीषण गर्मी में डेरा अनुयायी जो नि:स्वार्थ सेवा कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है। धन्य हैं ये सेवादार। समाज के अन्य लोगों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए और ऐसे पुण्य के कार्य करने चाहिए। शुक्रवार को पहले दिन सेवादारों ने 7000 लीटर से अधिक ठंडा-मीठा पानी पिलाया। इस मौके पर शहर के भंगीदास संजय इन्सां, सिकंदर इन्सां, अजमेर इन्सां, राहुल सरोहा, विकास राणा, हरिनारायण इन्सां, राहुल आर्य, गुलशन, अमित, अनिल, अरुण, रवि सरोहा, ललित सेतिया और ललित दुआ सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के अन्य सेवादार भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।