कोरोना काल में रक्तदान कर जिंदगियां बचा रहे डेरा अनुयायी

कल्याण नगर ब्लॉक से ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए रोज पहुंच रही महिला सेवादार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। खून बिन जाने न देंगे जिंदगी…। कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में भी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायी लगातार रक्तदान कर इन पंक्तियों को सार्थक करने में लगे हुए है। ताकि खून की कमी से किसी इन्सान की जान न चली जाए। रविवार को ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर निवासी हिना इन्सां ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। हिना अरोड़ा इन्सां ने आज सातवीं बार रक्तदान किया है।

वहीं ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की महिला श्रद्धालु भी रोजाना टीमें बनाकर ब्लड में जाकर रक्तदान कर रही है। रविवार को शाह सतनाम जी नगर निवासी आशा इन्सां, अध्यापिका अंजना इन्सां व रचना इन्सां ने पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। रक्तदानियों ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह उन्हें पूज्य गुरु जी ने सिखाया है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए ही वह कोरोना काल में रक्तदान करने के लिए घर से बाहर निकल रही है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी रक्तदान करते रहेंगे। वहीं ब्लड बैंक प्रशासन ने भी डेरा अनुयायियों के रक्तदान के प्रति जज्बे की सराहना की है।

रक्तदान कर पेश की इंसानियत

Blood Donation

कोरोना महामारी के इस दौर में भी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए निरंतर रक्तदान करने में लगे हुए हैं। ताकि इस समय में रक्त की कमी से किसी इन्सान की जिदंगी न चली जाए। इसी कड़ी में डबवाली ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई बहनें भी शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। 15 मैंबर विक्की इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलकर कोविड-19 में खून की जरूरत को देखते हुए साध संगत रक्तदान कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें रक्तदान करने की प्रेरणा पूज्य गुरु जी से मिली है और भविष्य में भी साध संगत जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करती रहेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।