डेंगू मरीजों की जिन्दगी बचा रहे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी

dengue patients sachkahoon

सरसा-कल्याण नगर सहित जिलेभर की साध-संगत कर रही रक्तदान

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास रखते हुए आज भी उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। वर्तमान में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर डेरा अनुयायी पीड़ितों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार निस्वार्थ भाव से खूनदान व प्लेटलेट्स दान कर रहे है। सेवादारों की इस सेवा भावना को देखकर मरीजों के स्वजनों के अलावा आमजन भी उनका कायल हो रहा है। सरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां, मेडिकल समिति के जिम्मेवार प्रेम गांधी इन्सां व कल्याण नगर ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां, 15 मैम्बर प्रवीण इन्सां ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मरीजों के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की मांग बढ़ गई है। जिसके चलते सरसा व कल्याण नगर ब्लॉक की साध-संगत हर रोज शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर खूनदान कर रही है।

जोन वाइज रोजाना ब्लड बैंक में पहुंच रहे डेरा श्रद्धालु

कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि साध-संगत जोन वाइज रोजाना रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक में पहुंच रही है। सरसा, कल्याण नगर के अलावा रानियां-चामल, रामपुरथेड़ी-चक्कां, दारेवाला, अमरजीतपुरा, रोड़ी, श्रीजलालआणा साहिब, डबवाली, नाथूसरी चोपटा ब्लॉकों के सेवादार भी रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे है। इसके अलावा इमरजेंसी के दौरान भी साध-संगत अलग-अलग ब्लड बैंकों में जाकर खूनदान कर रही है। ब्लॉकों के जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं का असर है कि आज डेरा अनुयायियों के अलावा आमजन रक्तदान करने के लिए आगे आने लगा है। उन्होंने कहा कि जहां भी खून की जरूरत होगी, डेरा अनुयायी रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहेंगे।

ब्लड बैंक से 150 से अधिक यूनिट के प्लेटलेट्स पीड़ितों को दिए जा रहे: डॉ. संदीप

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. संदीप भादू ने डेरा अनुयायियों की रक्तदान के प्रति जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा जज्बा उन्होंने कहीं नहीं देखा। उन्होंने बताया कि डेरा श्रद्धालु मात्र एक कॉल पर रक्तदान के लिए पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि डेंगू के कारण अब रोजाना ब्लड बैंक से 150 से अधिक यूनिट के प्लेटलेट्स पीड़ितों को दिए जा रहे है।

डेंगू पीड़ितों के लिए खूनदान कर पेश की इन्सानियत

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इन्सानियत की सेवा के लिए निरंतर सेवारत हैं। सेवादार पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं व आश्रम की ओर से चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई के कार्यों के तहत बिना किसी जान पहचान के जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने पहुंच जाते हैं। जिनकी वजह से आज आमजन इन्हें चलता फिरता ब्लडपंप भी कहते हैं। इसी के तहत ब्लॉक रामपुरथेड़ी/चक्कां ब्लॉक के विभिन्न गावों से पिछले चार दिनों से लगातार रक्तदाता डेंगू पीड़ितों के लिए पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक सरसा में पहुंच कर इन्सानियत का फर्ज निभा रहा है। इस के अर्न्तगत गांव संतनगर की ढाणी से निर्मल सिंह ने 26वीं, सैनपाल से जगदीप इन्सां ने पहली बार, बणी से 15 मैम्बर नवतेज इन्सां ने 16वीं बार रक्तदान कर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।