मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने बचाई जान

Malot News
Malot News मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने बचाई जान

घरेलू कलह के चलते करने जा रहा था सुसाइड

मलोट। गत रविवार कंटीन समिति डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने तहसील रोड, मलोट में एक दिमागी रूप से परेशान व्यक्ति को सुसाइड करने से रोका और उसे समझा-बुझाकर परिवार के साथ उसके घर वापिस भेजा। जानकारी अनुसार
गत रविवार 30 जुलाई को तहसील रोड, मलोट रेलवे ट्रैक पर बने पुल के ऊपर एक दिमागी रूप से परेशान व्यक्ति घरेलूकलह के चलते सुसाइड करने जा रहा था। इसी दौरान सन्नी इन्सां सुपुत्र श्रवण कुमार निवासी मलोट कंटीन समिति के सेवादार नामचर्चा घर, मलोट जा रहे थे।

उसी दौरान उन्होंने उसे देखा और उससे पूछा कि ऊपर क्यों चढ़े हुए हो तो उसने बताया कि वो घरेलू कलह के चलते परेशान है और सुसाइड करने जा रहा है। ऐसे में सन्नी इन्सां ने उसका हाथ पकड़कर पुल से नीचे खींच लिया और उसे समझाने लगा। लेकिन वो नहीं मान रहा था। इनके बीच-बचाव को देखते हुए लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई और सभी ने उसको समझाकर उसके परिजनों के साथ उसे घर वापिस भेज दिया। व्यक्ति के परिजनों ने सन्नी इन्सां का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। इस पर सन्नी इन्सां ने बताया कि यह सब उनके गुरू संत डॉ. राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा का परिणाम है। उन्होंने ही हमें ऐसी शिक्षाएं दी है किसी दीन-दुखी की मदद करना, बेसहारा का सहारा बनना, जरूरतमंद की मदद करना आदि ऐसे 157 मानवता भलाई के कार्य पूज्य गुरू जी के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे हैं।