सैकड़ों क्विंटल अमरूदों से भरा ट्रक पलटा तो मदद के लिए आगे आए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

Welfare Work

कुछ ही देर में ट्रक को सीधा कर लोड किए अमरूद, मोटे नुकसान से बचाया

कुरुक्षेत्र(सच कहूं, देवीलाल बारना)। सैकड़ों क्विंटल अमरुद से भरा ट्रक जब हिसार-अंबाला हाईवे पर पलट गया और पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया तो डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मौके पर पहुंच कर जहां जाम हुए स्टेट हाईवे को खोला वहीं होने वाले मोटे नुकसान से भी बचाया। घटना हिसार अंबाला हाईवे पर इस्माईलाबाद की है। राजस्थान के माधोपुर से अमरूदों से भरा एक बड़ा ट्रक अंबाला की ओर जा रहा था तो अचानक असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गया।

ट्रक के पलट जाने से पूरा रास्ता एकदम से ब्लॉक हो गया जिस कारण अलसुबह के समय में वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी। वहीं कोई ओर दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना हुआ था। इसकी खबर जैसे ही ब्लॉक इस्माईलाबाद के सेवादारों को पड़ी तो सेवादार तुरंत मौके पर पहुंच गए और रास्ता खोलने में जुट गए।

पूरे हाईवे पर अमरूद ही अमरूद

ब्लॉक के 15 मेंबर ओमप्रकाश व बलविंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की अलसुबह उन्हें सूचना मिली थी कि इस्माईलाबाद में बाईपास पर ट्रक असंतुलित होकर पलट गया है और पूरा रास्ता जाम हो गया है। ऐसे में उन्होंने यह सूचना सेवादारों के पास पहुंचाई। देखते ही देखते कुछ ही देर में दर्जनों सेवादार मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। पहले ड्राइवर व उसके साथी को सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाला और रास्ते को सुचारू किया। इस दौरान पूरे हाईवे पर अमरूद ही अमरूद बिखरे हुए थे।

सेवादारों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सारे अमरूदों को इकट्ठा कर दोबारा से ट्रक में लोड किया और रास्ते को पूरी तरह से साफ कर दिया। ट्रक ड्राइवर ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि सेवादार मौके पर नही पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। डेरा सच्चा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मौके पर पहुंच कर काफी नुकसान होने से भी बचाया है। इस मौके पर निर्मल, अमर, गोल्डी, नरेश सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे।

सेवा को कर्म समझते हैं सेवादार

ब्लॉक भंगीदास मा. राकेश ने कहा की डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सेवा को ही अपना कर्म समझते हैं। जब कभी भी इस प्रकार की किसी घटना का सेवादारों को पता चलता है तो सेवादार मौके पर पहुंच जाते है और सेवा कार्य में जुट जाते हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सत्संगों के माध्यम से इस प्रकार की प्रेरणा देते हैं। पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से सेवादारों में जरूरतमंदों की सेवा का जुनून कूट कूट कर भरा हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।