PET Help De: भटकते परीक्षार्थियों का मददगार बना डेरा सच्चा सौदा

Meerut News

PET Help De: मेरठ (सच कहूँ/रकम सिंह)। पीईटी की परीक्षा देने आए विभिन्न जिलों के परीक्षार्थियों की मदद हेतु ब्लाक मेरठ सिटी व ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट के डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सदस्यों और सेवादारों द्वारा सोहराब गेट डिपो एवं भैशाली बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क लगाया गया, जिसमें सेवादारों द्वारा परीक्षार्थियों को उनके केंद्र के बारे में एवं परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्धारित वाहनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर जरूरतमंद परीक्षार्थियों को जलपान भी कराया गया। Meerut News

परीक्षार्थियों को केंद्र, ट्रैफिक की विस्तृत जानकारी सहित उनके जलपान की भी व्यवस्था की | Meerut News

उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा मानवता सेवा कार्यों में जहां एक ओर अग्रणीय भूमिका निभाता रहा है, वहीं दूसरी और अब विभिन्न राज्यों में होने वाली परीक्षाओं में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन एवं उन्हें यथा योग्य सहायता भी प्रदान कर रहे हंै। बता दें कि हाल ही में हरियाणा राज्य में आयोजित हुई सी ई टी की परीक्षा के दौरान लगभग सभी जिलों में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने हेल्प डेक लगाकर परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया था।

इस कार्य की दूर दराज बाहर से परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। हेल्प डेस्क में सोहराब बस स्टैंड पर मेरठ सिटी ब्लाक से रामानंद इंसान, सुरेंद्र इंसान, वासु इंसान, प्रमोद इंसान, गोल्डी, नवीन, शिवम, पीयूष, देवेन्द्र, बहन शकुन्तला, मितलेश, अनीता आदि एवं फाजलपुर मेरठ कैंट से सेवादार भाई अनुज इंसान, नितिन, हर्षित, राकेश, भूपेंद्र आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। Meerut News

यह भी पढ़ें:– PET परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस बनी फरिश्ता